दिल्ली: मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन लोगों को भीड़ ने पीटा, फिर निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया

दिल्ली के नरेला इलाके में मोबाइल चोरी के मामले में भीड़ ने तीन लोगों की पिटाई कर दी. उनके कपड़े उतरवाए और निर्वस्त्र हालत में सड़क पर घुमाया. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला. मगर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

नई दिल्ली के नरेला इलाके में ई-रिक्शा चालक से मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन युवकों को निर्वस्त्र करके भीड़ ने जमकर पीटा. फिर उन्हें सड़क बिना कपड़ों के ही घुमाया. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो न तो वहां तो तीन युवक मिले और न ही उन्हें पीटने वाले लोग.

हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस वायरल वीडियो के जरिये तीनों युवकों और निर्वस्त्र कर पिटाई लगाने वाले लोगों की पहचान कर रही है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे नरेला रेलवे फाटक के पास चार युवकों ने एक ई-रिक्शा चालक से मोबाइल फोन लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश भागने लगे.

Advertisement

ई-रिक्शा चालक के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने पीछा कर भाग रहे तीन युवकों को पकड़ लिया. लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में तीनों युवकों को कपड़े उतारने के लिए कहा. तीनों को निर्वस्त्र करने के बाद हाथ बांधकर डंडे से पिटाई की. बाद में उनके कपड़ों को आग के हवाले कर दिया गया.

इस दौरान वहां मौजूद लोग इनका वीडियो बनाते रहे. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 11.56 बजे पुलिस को बदमाशों को पकड़े जाने और उनकी पिटाई करने की सूचना मिली. पता चला कि 30 से 35 लोग तीन लोगों को पीट रहे हैं. नरेला थाना प्रभारी पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे. लेकिन पुलिस को वहां न तो कोई शिकायतकर्ता मिला और न ही वह युवक मिले, जिनके साथ मारपीट की गई थी.

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दोपहर बाद नरेला रेलवे फाटक के पास युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुआ. 17 सेकेंड के वीडियो में  दिखा कि कैसे तीनों बदमाशों को निर्वस्त्र करने के बाद लात घूंसों और छड़ी से उनकी पिटाई की जा रही है. युवकों के सारे कपड़े उतारने के बाद लोगों ने उसमें आग तक लगा दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement