दिल्ली में बंदूक के दम पर बदमाशों ने शख्स से लूटी SUV कार... तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक व्यक्ति से बंदूक की दम पर एसयूवी कार लूटने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक एजेंसी को मंगलवार को बताया कि कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया के पास तीन लोगों ने कथित तौर पर ड्राइवर को बंदूक की नोक पर धमकाकर एसयूवी चुरा ली. जानकारी के अनुसार शहीद जीत सिंह मार्ग पर रविवार सुबह करीब 5 बजे कार लूटने के दौरान इन लोगों ने ड्राइवर को पीछे की सीट पर बैठाया और एक घंटे बाद कार से बाहर निकल गए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर सागर अपने मालिक की टाटा हैरियर एसयूवी में एक रेस्टोरेंट के बाहर इंतजार कर रहा था. इस दौरान उसके मालिक और उसकी पत्नी एक पार्टी में शामिल होने के लिए अंदर गए थे, तभी पीछे के दरवाजे से तीन लोग (कार में) घुस आए. 

यह भी पढ़ें: जब बंदर ने लूटे 500-500 रुपये के नोट और पेड़ से कर दी कैश की बारिश, वीडियो वायरल

पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की जांच

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि जब कार लूटी गई, तब कार खड़ी थी. उनमें से एक व्यक्ति के पास पिस्तौल थी. वही कार लेकर भाग गया. अधिकारी ने बताया कि सागर के साथ मारपीट भी की गई और उसे करीब एक घंटे तक चलती कार में रखा गया. साथ ही उसका मोबाइल और नकदी भी लूट लिया गया.

Advertisement

इसके बाद पीड़ित को असोला रोड पर उतार दिया गया और आरोपी वाहन लेकर भाग गए. जिसके बाद सागर ने घटना की सूचना पुलिस को दी और किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement