देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अब गर्मी परेशान करने वाली है. इस हफ्ते दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू जैसी स्थिति बन सकती है. पिछले दिनों दिल्ली में कभी बादल, तेज हवाएं तो कभी बूंदाबांदी ने मौसम में नर्मी बनाई हुई थी लेकिन अब गर्मी का सितम शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस हफ्ते तापमान 44 के पार जाएगा और तेज़ व गर्म सतही हवाएं चलने की संभावना है, जिससे 'लू' की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस सप्ताह मौसम की स्थिति शुष्क रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
आज का मौसम
आज यानी 14 मई के मौसम की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री पहुंच सकता है. आज आसमान भी साफ रहने के आसार है. बता दें कि कल 12 मई को अधिकतम तापमान 39.8°C रहा. इसी तरह हर दिन दिल्ली में गर्मी बढ़ने की संभावना है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आम गर्मियों की तरह इस सप्ताह भी पारा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा पूरे सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, कुछ दिनों में छिटपुट बादल छाए रहने की भी संभावना है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
हफ्तेभर का मौसम
15 मई को दिल्ली का तापमान 42 डिग्री जा सकता है और दिन के समय तेज़ व गर्म सतही हवाएं चलने की संभावना है. जिससे 'लू' की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. ये सिलसिला 19 मई तक जारी रहेगा. इस हफ्ते मौसम की स्थिति शुष्क रहने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बता दें कि अब तक सबसे अधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस 07 मई को दर्ज किया गया था.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
नोएडा का मौसम
नोएडा में भी आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. इसी तरह तापमान बढ़ते हुए हफ्ते के आखिर तक ये 43 डिग्री पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के आसपास राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गर्मी के कारण छोटे पैमाने पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
aajtak.in