दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने दी इफ्तार पार्टी, LG को नहीं बुलाया

दिल्ली में शनिवार की शाम को अचानक बदले मौसम के बाद आई आंधी और बारिश के बीच दिल्ली विधानसभा में इफ्तार पार्टी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सामाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

Advertisement
 इफ्तार पार्टी के शामिल हुए सीएम केजरीवाल इफ्तार पार्टी के शामिल हुए सीएम केजरीवाल

रणविजय सिंह / पंकज जैन / सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:08 AM IST

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. दिलचस्प बात यह रही कि बजट सत्र से लेकर विशेष सत्र तक विधायकों के सवालों और उनके जवाब न मिलने से नाराज स्पीकर ने इस साल इफ्तार में उपराज्यपाल अनिल बैजल को आमंत्रित ही नहीं किया.

दिल्ली में शनिवार की शाम को अचानक बदले मौसम के बाद आई आंधी और बारिश के बीच दिल्ली विधानसभा में इफ्तार पार्टी के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सामाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. तो वहीं, बीजेपी के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष की इफ्तार पार्टी में नजर नहीं आए.

Advertisement

स्पीकर राम निवास गोयल के दफ़्तर के मुताबिक पिछले साल एलजी अनिल बैजल को इफ़्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन वो इस आयोजन में नहीं पहुंचे थे. एलजी ने इफ्तार पार्टी में न आने का कोई कारण भी नहीं दिया. इसलिए इस साल उन्हें इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाने का फैसला किया गया.

इस साल बजट सत्र के दौरान स्पीकर और एलजी के बीच तीखी तकरार देखने मिली थी. अधिकारियों द्वारा विधायकों के सवालों के जवाब विधानसभा में न देने पर स्पीकर ने तब काली पट्टी बांधकर एलजी के खिलाफ विरोध भी किया था. हाल ही में पूर्ण राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बुलाये गए विशेष सत्र के दौरान भी अध्यक्ष राम निवास गोयल ने अधिकारियों के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement