सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाला कैफ पुलिस एनकाउंटर में घायल, पैर में गोली लगी

दिल्ली के शालीमार बाग में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी कैफ़ पर पुलिस ने कार्रवाई की. कैफ ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कैफ एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Advertisement
हथियार के साथ वीडियो डालने वाला कैफ पुलिस मुठभेड़ में घायल (Photo: Instagram/@K.K.C.G_Group) हथियार के साथ वीडियो डालने वाला कैफ पुलिस मुठभेड़ में घायल (Photo: Instagram/@K.K.C.G_Group)

हर्षित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी ख़बर सामने आई है. शालीमार बाग इलाके में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. जब पुलिस कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए गई तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. 

इस एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और वह उसे पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान कैफ के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो उपलब्ध हैं जिसमें कैफ ऑटोमैटिक वेपन लहराते हुए नजर आता है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ को गुप्त जानकारी मिली थी कि शालीमार बाग के गली नंबर 9 में कैफ रह रहा है. इस जानकारी के हिसाब से पुलिस कैफ को दबोचने गई थी. लेकिन, जैसे ही कैफ को पता चला कि पुलिस उसे पकड़ने आई है तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. 

बदमाश कैफ पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस से भागा फिर चल रहा था. इतना ही नहीं ज़बरदस्ती वसूली के लिए एक गैंग भी बना चुका था. 

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ सख्ती और जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा. मुठभेड़ के बाद इलाके में शांति स्थापित करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

क्राइम रेट में आई गिरावट 

2025 के पहले छह महीनों में दिल्ली में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अपराध दरों में 8 से 8.5 फीसदी घटी है. इस साल पहले छह महीन में 1,18,822 मामले दर्ज किए गए हैं, तो बीते साल यह संख्या 1,29,693 थी. 

Advertisement

हत्या को छोड़कर अन्य अपरोधों में कमी दर्ज की गई है. महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों में भी 10 से 12 फीसदी की गिरावट कमी आई है. 

यह खबर अपडेट की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement