दिल्ली SGMC चुनाव: जीत की ओर बढ़ रही अकाली दल- बादल, 34 सीटों पर हासिल की बढ़त

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनाव के रुझान में शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है. कुल 46 सीटों पर मतदान हुआ है जिसमें से 34 सीटों पर अकाली दल बादल ने बढ़त बना रखी है.

Advertisement
शिरोमणि अकाली दल (बादल) को रुझानों में भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है. शिरोमणि अकाली दल (बादल) को रुझानों में भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है.

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • DSGMC में हर चार साल में होते हैं चुनाव
  • 46 वार्डों के लिए 22 अगस्त को मतदान हुआ था

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनाव के रुझान में शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) को भारी बढ़त मिलती नजर आ रही है. कुल 46 सीटों पर मतदान हुआ है जिसमें से 34 सीटों पर अकाली दल बादल ने बढ़त बना रखी है. वहीं अकाली दल 9 सीटों पर ही आगे हैं. जग आसरा गुरु ओट (JAGO) भी लड़ाई में काफी पीछे है. उसने सिर्फ दो सीट पर बढ़त बनाई है. वहीं एक सीट पर अन्य ने बढ़त बना रखी है.

Advertisement

बता दें कि DSGMC चुनाव रविवार 22 अगस्त को संपन्न हुए थे. ये चुनाव हर चार वर्ष बाद करवाए जाते हैं. डीएसजीएमसी की सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 24 सीटों पर जीत हासिल करनी होती है. डीएसजीएमसी में कुल 55 सदस्य होते हैं. इनमें से 46 संगत द्वारा चुने जाते हैं. इस बार कुल 312 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. रुझान के आधार पर साफ है कि शिअद बादल एक बार फिर जीत की ओर बढ़ रही है.

बता दें कि नियम के अनुसार प्रत्येक चार वर्षों में डीएसजीपीसी के चुनाव होने चाहिए, लेकिन, किसी न किसी कारणवश इसमें विलंब भी होता रहा है. पहला चुनाव 1974 में और दूसरा 1979 में हुआ लेकिन, उसके बाद 1995 में चुनाव हुआ, वर्ष 2002, वर्ष 2007, साल 2013 और साल 2017 में भी चुनाव हुए. इसके बाद अब 2021 में डीएसजीएमसी के लिए चुनाव हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement