Delhi: पतंग के मांझे से कटा 7 साल की बच्ची का गला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Delhi News: दिल्ली के में पतंग के तेजधार मांझे से एक सात साल की बच्ची की जान चली गई. इसके बाद उसे जब तक अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पतंग के मांझे से कटा बच्ची का गला. (Representational image) पतंग के मांझे से कटा बच्ची का गला. (Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में बाइक पर अपने पिता और मां के साथ जा रही 7 साल की मासूम बच्ची के गले में पतंग का मांझा फंस गया. इससे बच्ची का गला कट गया. जब तक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, घटना दिल्ली के गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार की है. 19 जुलाई 2023 को पश्चिम विहार पुलिस थाने में कॉल पर सूचना मिली थी कि संदीप नाम के शख्स की सात वर्षीय बेटी के गले में पतंग का मांझा फंस गया. इससे बच्ची का गला कट गया. जब तक बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई.

साइकिल से जाते समय हुई घटना, अस्पताल पहुंचे तब तक बच्ची की मौत

यह घटना तब हुई, जब साइकिल से पिता अपनी बेटी के साथ जा रहा था.यह जानकारी श्री बालाजी हॉस्पिटल की ओर से पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 304ए/188 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

बाजारों में चोरी-छिपे बिक रहा है तेजधार मांझा

तेजधार मांझा बाजार में चोरी-छिपे बिक रहा है. ये सूती धागे वाले मांझे की तुलना में काफी मजबूत होता है और इसकी डिमांड भी अधिक रहती है. सामान्य मांझा इस मेटल कोटेड मांझे की तुलना में कम खतरनाक होता है, लेकिन ये डिमांड में नहीं है. वजह ये है कि चीनी मांझा बनाने में प्लास्टिक या नायलॉन का उपयोग होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement