दिल्ली: सीलमपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, कई आपराधिक मामलों में शामिल था मृतक

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार देर रात फायरिंग की घटना में 22 साल के मिसबाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि मृतक पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है, जबकि हत्यारों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में सिंगूर के नर्सिंग होम में नर्स की रहस्यमयी मौत (Photo: AI-generated) पश्चिम बंगाल में सिंगूर के नर्सिंग होम में नर्स की रहस्यमयी मौत (Photo: AI-generated)

इसरार अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 22 साल के मिसबाह के रूप में हुई है, जो जाफराबाद का रहने वाला था. 

बताया जा रहा है कि मिसबाह पर पहले से ही हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित सात आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना गुरुवार रात करीब 10:40 बजे की है, जब सीलमपुर की जामा मस्जिद के पास फायरिंग की आवाज सुनाई दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया. उसे तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए जा सकें. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मिसबाह आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और कई मामलों में जेल जा चुका था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह गैंगवार या आपसी रंजिश का नतीजा है.

मिसबाह का था आपराधिक इतिहास

सीलमपुर और जाफराबाद इलाके में इस हत्या की खबर फैलते ही तनाव की स्थिति बन गई. एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान का दावा कर रही है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मिसबाह की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए इस हत्या के पीछे गैंग से जुड़ा पुराना विवाद होने की संभावना ज्यादा है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement