दिल्ली में स्कूल खोलने को एक्सपर्ट कमेटी की हरी झंडी, बच्चों की क्लास को लेकर ये फैसला

कोरोना वायरस के कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. कमेटी ने सिफारिश की है कि अब दिल्ली में सभी स्कूल खोले जाएं, सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाने चाहिए. 

Advertisement
दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी (फाइल फोटो: PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी
  • एक्सपर्ट कमेटी ने की सिफारिश

Delhi School Reopen: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जल्द स्कूल खोले जा सकते हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते मामलों के बीच दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. कमेटी ने सिफारिश की है कि अब दिल्ली में सभी स्कूल खोले जाएं, सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाने चाहिए. 

सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने सिफारिश की है कि दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी क्लासों के स्कूल खुलने चाहिए. सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाएं, फिर मिडिल और अंत में प्राइमरी क्लासों को खोला जाए. 

हालांकि, अभी ये सिर्फ सिफारिश ही है इसपर अंतिम मुहर डीडीएमए की बैठक में ही लगेगी. 

Advertisement

दिल्ली में काबू में हैं हालात 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है, हालात में काफी हदतक सुधार है. अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया के ज़रिए अधिकतर स्थानों को खोल दिया गया है, ऐसे में चरणबद्ध तरीके (Phasewise) से स्कूलों को खोलने की बात चल रही है.

दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के कुल 411 एक्टिव केस हैं, राजधानी में औसतन 50 के करीब नए केस हर रोज़ आ रहे हैं. दिल्ली से इतर देश के कई राज्यों में (जहां कोरोना कंट्रोल में है) वहां पर स्कूलों को खोला जा चुका है, कुछ जगह अभी 9वीं से 12वीं के स्कूलों को खोला गया है. जबकि चिन्हित स्थानों पर प्राइमरी स्कूल भी खुले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement