केंद्र का फैसला- सफदरजंग अस्पताल में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक OPD सेवा

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'इस कदम का उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.' अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में एक बार इस निर्णय के लागू होने के बाद अन्य केन्द्रीय सरकारी अस्पतालों में भी इसे अपनाया जाएगा.

Advertisement
सफदरजंग अस्पताल सफदरजंग अस्पताल

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफदरजंग अस्पताल में एक पायलट परियोजना के रूप में एक दिन में 12 घंटे के लिए बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवा चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि अस्पताल की रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने इस निर्णय को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए और चिकित्सकों की नियुक्ति किये जाने की मांग की है.

वर्तमान में सफदरजंग समेत ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की सेवा पांच घंटे सुबह आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक है, मधुमेह जैसी कुछ बीमारियों के लिए दोपहर में कुछ विशेष क्लीनिक सेवा भी रहती है. नये प्रस्ताव के तहत ओपीडी सुबह आठ से रात आठ बजे तक चलेगी.  

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'इस कदम का उद्देश्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है.' अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में एक बार इस निर्णय के लागू होने के बाद अन्य केन्द्रीय सरकारी अस्पतालों में भी इसे अपनाया जाएगा. सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने कहा कि इस कदम से उन पर और दबाव पैदा हो जाएगा.

एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा, 'हम प्रस्ताव के खिलाफ नहीं हैं लेकिन प्रशासन को 12 घंटे ओपीडी सेवा उपलब्ध कराने के लिए संसाधन और स्टॉफ को बढ़ाना होगा. चिकित्सकों की कमी है और उन पर पहले से ही काम का दबाव है. समय बढ़ाने से केवल उन और दबाव ही बढ़ेगा इसलिए और चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी चाहिए.' इस बीच सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने सभी विभागों को अपना फीडबैक देने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement