दिल्ली में डेंगू से पहली मौत, अब तक 650 से ज्यादा मामले आए सामने

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू बीमारी ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी में 650 से ज्यादा डेंगू संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. लोक नायक अस्पताल में 54 साल के एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर के रहने वाले इस व्यक्ति को 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि राजधानी में डेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच इस साल पहली मौत दर्ज की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते लोक नायक अस्पताल में 54 साल के एक व्यक्ति की डेंगू से मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर के रहने वाले इस व्यक्ति को 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, उसे 8 सितंबर को मृत घोषित कर दिया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''मरीज की पिछले हफ्ते डेंगू के कारण मौत हुई थी. दिल्ली नगर निगम के अफसरों के मुताबिक, इस साल राजधानी में डेंगू के 650 से अधिक मामले सामने आए हैं.

साल 2023 में, दिल्ली में डेंगू के 9,266 मामले और 19 मौतें दर्ज की गईं थीं. बीते साल जी20 शिखर सम्मेलन से पहले नगर निकाय ने डेंगू के मामलों और मौतों पर साप्ताहिक रिपोर्ट जारी करना बंद कर दिया था.

डेंगू का वैक्सीन बना रहा भारत

बता दें कि हर साल भारत में मानसून में डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है. देश के कई शहरों में डेंगू के डराने वाले मामले सामने आते हैं, जिनकी संख्या हजारों में होती है. पिछले कई सालों से डेंगू के डंक से जूझने के बाद भारत ने इससे निपटने के लिए वैक्सीन बनाया है, जिसका नाम DengiAll है. कमाल की बात यह है कि इसका क्लिनिकल ट्रायल तीसरे चरण में पहुंच गया है. 

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि आईसीएमआर और Panacea Biotec ने भारत में डेंगू की वैक्सीन विकसित करने के लिए तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है. भारत की स्वदेशी टेट्रावैलेंट डेंगू वैक्सीन, DengiAll, Panacea Biotec द्वारा बनाई गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement