'दशहरे पर सनातन धर्म विरोधियों के पुतले का भी होगा दहन', दिल्ली रामलीला महासंघ का ऐलान

रामलीला महासंघ ने दिल्ली में होने वाली रामलीलाओं को लेकर एक बैठक की, जिसमें ये ऐलान किया गया है कि दशहरे पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ सनातन विरोधियों के पुतले का भी दहन किया जाएगा. लाल किला ग्राउंड में आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रर्दशन बैठक में सभी रामलीलाओं से आए पदाधिकारी सनातन के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे नेताओं के बयानों से बेहद नाराज दिखे.

Advertisement
दशहरे पर पुतला दहन को लेकर बड़ा फैसला (फाइल फोटो) दशहरे पर पुतला दहन को लेकर बड़ा फैसला (फाइल फोटो)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:10 AM IST

दिल्ली रामलीला महासंघ ने सनातन धर्म विरोधी का पुतला बना जूतों की माला पहना कर किए विरोध प्रदर्शन किया. रामलीला महासंघ ने दिल्ली में होने वाली रामलीलाओं को लेकर  एक बैठक की, जिसमें ये ऐलान किया गया है कि दशहरे पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ सनातन विरोधियों के पुतले का भी दहन किया जाएगा.

लाल किला ग्राउंड में आयोजित इस शांतिपूर्ण प्रर्दशन बैठक में सभी रामलीलाओं से आए पदाधिकारी सनातन के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे नेताओं के बयानों से बेहद नाराज दिखे. बैठक में महासंघ के नेताओं के सभी प्रतिनिधियों ने सनातन विरोधी नेताओ को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. रामलीला महासंघ ने ऐलान किया है कि इस बार दशहरा पर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ सनातन धर्म विरोधियों के पुतले का भी दहन किया जाएगा. 

Advertisement

रामलीलाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया  

श्री रामलीला महासंघ के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह सरकार कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों को निशुल्क बिजली आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराती है, उसी तर्ज पर सभी रामलीला कमेटियों को इसी साल से निशुल्क बिजली और दशहरे के दिन ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति मिलनी चाहिए. दिल्ली में लगभग 650 से जायदा जगह पर छोटी-बड़ी रामलीला का आयोजन होता है. इन रामलीलाओं में दशहरे पर प्रधानमंत्री से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होते हैं.

बीजेपी ने की थी ये मांग

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली बीजेपी की वरिष्ठ प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों से पत्र लिखकर मांग की थी कि सनातन धर्म विरोधी नेताओं का रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के साथ दशहरे के पर्व के दिन पुतला दहन किया जाए. माना जा रहा है कि इसके बाद ही रामलीला महासंघ ये ऐलान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement