दिखावा कर रहे केजरीवाल, मौसम में बदलाव से कम हुआ प्रदूषण: कांग्रेस

जेपी अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि अगर प्रदूषण 25 फीसदी कम हो गया है तो आपकी वजह से हुआ है या मौसम में बदलाव की वजह से.

Advertisement
कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल की फाइल फोटो (टि्वटर) कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल की फाइल फोटो (टि्वटर)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि अगर प्रदूषण 25 फीसदी कम हो गया है तो आपकी वजह से हुआ है या मौसम में बदलाव की वजह से. जेपी अग्रवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदूषण से लड़ना चाहते हैं तो पूरी दिल्ली सहयोग करने को तैयार है, मगर हकीकत यह है कि यह सब दिखावा कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि दिवाली के समय के आसपास प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए फिर से ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी. यह योजना 4 नवंबर को लागू की जाएगी और 15 नवंबर तक जारी रहेगी. इसके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना की घोषणा की और लक्जरी बसों में निवेश के लिए कॉर्पोरेट को आमंत्रित किया.

केजरीवाल ने कहा, 1,000 इलेक्ट्रिक बसों को राष्ट्रीय राजधानी में लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक बस एग्रीगेटर नीति की घोषणा की जाएगी. केजरीवाल ने कहा, "अगर आप लंबे समय तक ऑड-ईवन लागू करते हैं तो इसका क्रियान्वयन मुश्किल भरा हो जाता है. फिलहाल, ऑड-ईवन केवल इस समय सीमा तक ही सीमित रहेगा."

उन्होंने कहा कि आपातकालीन वाहन इसके अंतर्गत नहीं आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दिवाली के दौरान पटाखों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement