खाकी नहीं खादी की सिल्क साड़ियां पहनेंगी Delhi Police की महिला सिपाही, खादी ग्रामोद्योग को दिया ऑर्डर

Delhi Police: थानों में फ्रंट डेस्क पर बैठी महिला सिपाही जल्द ही पिंक साड़ी में दिखाई देंगी. दिल्ली पुलिस ने इन साड़ियों के लिए खादी ग्रामोद्योग को ऑर्डर दे दिया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस (Photo: Mail Today) दिल्ली पुलिस (Photo: Mail Today)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही पहनेंगी खादी की सिल्क साड़ियां
  • खादी ग्रामोद्योग को मिला है 25 लाख रुपये का ऑर्डर
  • खादी ग्रामोद्योग को 836 खादी सिल्क साड़ियों का ऑर्डर मिला

देश की राजधानी दिल्ली में अब महिला पुलिसकर्मी नई ड्रेस में नजर आएंगी. जी हां, थानों में फ्रंट डेस्क पर बैठीं महिला सिपाही जल्द ही पिंक साड़ी में दिखाई देंगी. दिल्ली पुलिस ने इन साड़ियों के लिए खादी ग्रामोद्योग को ऑर्डर दे दिया है. अगले दो महीने में खादी ग्रामोद्योग इन साड़ियों को तैयार कर दिल्ली पुलिस को सौंप देगा. 

मालूम हो कि जब भी आप दिल्ली पुलिस के थानों या बड़े अधिकारियों के दफ्तर में जाते हैं तो आपको वहां एक हेल्प डेस्क नजर आता है, जहां पर खाकी वर्दी में एक महिला पुलिसकर्मी नजर आती है, लेकिन जल्द ही अब वो महिला पुलिसकर्मी आपको खाकी में नही बल्कि गुलाबी रंग की उच्च क्वालिटी की सिल्क साड़ी में नजर आएगी. 

Advertisement

इसके लिए खादी ग्रामोद्योग को दिल्ली पुलिस की ओर से 836 खादी सिल्क साड़ियों का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर का मूल्य 25 लाख रुपये है. खादी ग्रामोद्योग का कहना है कि वो अगले 2 महीने में आर्डर पूरा कर देंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि साड़ी किस तरह की होगी? इसका सैंपल दिल्ली पुलिस ने खादी ग्रामोद्योग को दिया था, जिसके बाद खादी ग्रामोद्योग ने उस तरह की कटिया सिल्क की साड़ी बनाई और दिल्ली पुलिस को सैंपल दिखाया. सैंपल पास होने के बाद अब साड़ियां तैयार की जा रही हैं. इन साड़ियों में थानों में फ्रंट हेल्प डेस्क पर बैठी महिला सिपाही नजर आएंगी, जबकि बड़े अधिकारियों और पुलिस मुख्यालय में भी फ्रंट हेल्प डेस्क पर बैठी महिला सिपाही इसी साड़ी में नजर आएंगी. 

खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना का कहना है कि दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए इस ऑर्डर से खादी की बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है. बकौल सक्सेना इससे खादी कामगारों को मजबूती मिलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement