दिल्ली: मुठभेड़ में काला राणा-नोनी राणा गैंग का कुख्यात बदमाश ढेर, शराब कारोबारी मर्डर केस में था वांछित

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में शराब कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश को मार गिराया है. आरोपी पर हत्या और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज थे.

Advertisement
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रोमिल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रोमिल

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में शराब कारोबारी की हत्या करने वाले बदमाश को मार गिराया है. आरोपी पर हत्या और जबरन वसूली के कई मामले दर्ज थे. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की पिछले कई महीनों से कोशिश कर रही थी. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

जानकारी के अनुसार एनकाउंटर में मारे गए बदमाश रोमिल बोहरा ने 14 जून को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु की कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. शांतनु का 12 जिलों में शराब का कारोबार था. वहीं रोमिल ने यमुना नागर में बीते साल एक साथ 4 लोगों की गोलियां मारकर भी हत्या कर दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद: एक करोड़ की रंगदारी के लिए व्यापारी के घर पर की फायरिंग, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 24 जन की मध्य रात्रि में काउंटर इंटेलिजेंस, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को हरियाणा पुलिस से एक वांछित अपराधी रोमिल बोहरा पुत्र कपिल वोहरा निवासी यमुना नगर के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद डेरा मंडी के पास दिल्ली-हरियाणा सीमा के आसपास के क्षेत्र में एक संयुक्त जांच अभियान चलाया गया. 24 जून 2025 की सुबह, मुखबिर द्वारा रोमिल की पहचान की गई और पुलिस टीमों ने उसे पकड़ने की कोशिश की.

हालांकि रोमिल ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की. जिसके जवाब में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और गोली लगने से रोमिल की मौत हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस टीम के दो सदस्य एसआई प्रवीण और एसआई रोहन भी घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. वांछित अपराधी का प्रोफाइल: रोमिल कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का सक्रिय शूटर है. हाल ही में कुरुक्षेत्र जिले के शांतनु हत्याकांड और यमुनानगर जिले के तिहरे हत्याकांड में शामिल होने के बाद वह कुख्यात हो गया था. रोमिल दिल्ली में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी वांछित था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement