कोरोना संकट: दिल्ली पुलिस के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना महामारी के संकट में जब दिल्ली पुलिस लोगों की मदद करने में लगी है, तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग दिल्ली पुलिस के बारे में गलत जानकारी और फर्जी खबरें फैला रहे हैं. इनके खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई करेगी.  

Advertisement
दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर
  • कोरोना सकंट में हर संभव मदद कर रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के खिलाफ ऑक्सीजन टैंकर्स को रोकना और ऑक्सीजन टैंकर के रास्ते में बाधा डालने जैसी अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के इन पोस्ट का संज्ञान लेते हुए अब कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है ऐसी अफवाह फैलाकर जो लोग कोरोना काल में पैनिक क्रिएट कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के इस समय में दिल्ली पुलिस द्वारा लोगों को खाना पहुंचाना, लोगों के घरों में ऑक्सीजन पहुंचाना, जरूरतमंदों को अस्पताल पहुंचाना, गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना और मरीजों तक हर सुविधा पहुंचाने का काम 24 घंटे और सातों दिन किया जा रहा है.

इस संकट में मानवीय कार्य करने में दिल्ली पुलिस सबसे आगे रही है. न केवल अस्पताल के प्रवेश, भोजन, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लोगों को मदद प्रदान की है, बल्कि अस्पतालों को ऑक्सीजन की खरीद में भी मदद की है. अस्पतालों के कॉल पर सभी जिलों की पुलिस अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंकरों और सिलेंडर से लदे वाहनों को एस्कॉर्ट करके ऑक्सीजन परिवहन के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था कर रही है.

कई मामलों में दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा इस तरह की व्यवस्था करने के प्रयासों के कारण मरीजों की जान बचाई जा रही है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं. वह शव जिन्हें छूने के लिए मृतक के परिजन तक तैयार नहीं होते. कई मामलो में परिजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं या अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं. 

Advertisement

वहीं महामारी के संकट के समय पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ और गलत सूचनाएं डाली जा रही हैं, जिससे दहशत और अराजकता पैदा करने की कोशिश हो रही है. ऐसे मामलों में दिल्ली पुलिस अब सख्ती से निपटेगी. दिल्ली पुलिस ने गलत सूचना फैलाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे मामलों में क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement