दिल्ली: ईद के मौके पर बढ़ाई सुरक्षा, फिर भी ड्यूटी से गायब पुलिसकर्मी, 60 सस्पेंड

दिल्ली में 60 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. ये सभी पुलिस वाले ड्यूटी के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे. इसके अलावा प्रयागराज में 12 दारोगाओं को लाइन हाजिर किया गया है.

Advertisement
19 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड (सांकेतिक फोटो) 19 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड (सांकेतिक फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ज्यादा मुस्तैदी
  • लापरवाही ना बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए

दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में तैनात 60 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को सदर बाज़ार में ईद के मौके पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए तैनात किया गया था. लेकिन ड्यूटी के दौरान ये सभी गैर हाज़िर मिले जिस वजह से अब उन सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि थर्ड बटालियन के जवानों को दिल्ली सिक्योरिटी के लिए तैनात किया जाता है. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद ईद के मौके दिल्ली के अलग अलग इलाकों में दिल्ली पुलिस ने भारी फोर्स को तैनात किया था. ऊपर से स्पष्ट निर्देश थे कि राजधानी में कानून व्यवस्था बने रहे. किसी भी तरह का उपद्रव ना हो. जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से वैसे भी राजधानी की सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है, लेकिन फिर भी क्योंकि कई पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही दिखाई गई है, ऐसे में सभी को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया.

प्रयागराज में भी हुई ऐसी ही कार्रवाई

वैसे ऐसी ही कार्रवाई प्रयागराज में भी देखने को मिल गई जहां पर 12 दारोगाओं को लाइन हाजिर किया गया. उस कार्रवाई को लेकर बताया गया है कि आम जनता द्वारा प्राप्त विभिन्न शिकायतों के मद्देनज़र यह कड़ा निर्णय लिया गया है. इन 12 दारोगाओं की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें भी खोली जा रही हैं.

Advertisement

सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से ख़राब व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आदेश में इस बात पर भी जोर रहा है कि भ्रष्टाचारी, कदाचारी और अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement