दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने दुनियाभर के कई मशहूर नेताओं के कार्टून बनाए हैं. इन कार्टून्स को देखें तो ऐसा लगेगा कि किसी प्रोफेशनल शख्स ने बनाए हों. बता दें कि दिल्ली पुलिस के इन ऑफिसर को कार्टून बनाने का शौक है. वे इससे पहले भी कई मुद्दों पर कार्टून बना चुके हैं.
राजेंद्र सिंह कलकल सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हैं. उनका कहना है कि मैं दिल्ली पुलिस में एसीपी हूं. फुरसत में प्रमुख व्यक्तियों के कैरीकेचर बनाना मेरा शौक है. इस बार मैंने G20 नेताओं और आमंत्रितों के कैरीकेचर बनाए हैं. इनका इस्तेमाल 9/10 सितंबर को शोभा बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
यहां देखें कार्टून
बता दें कि राजेंद्र सिंह कलकल इससे पहले दिल्ली में 100 साल पहले होने वाले अपराधों पर चित्रण किया था. इसमें दिखाया गया था कि पुरानी एफआईआर कैसी होती थीं. शहर में लोगों की जिंदगी और अपराधी कैसे होते थे.
पहले भी इन विषयों पर चित्रकारी कर चुके हैं राजेंद्र सिंह कलकल
दिल्ली पुलिस 1862 और 1956 के बीच दर्ज हुईं एफआईआर का डिजिटलीकरण कर रही है. करीब डेढ़ सौ साल पुरानी कुछ एफआईआर से पता चलता है कि दिल्ली में जिस तरह के वीभत्स अपराध अब हो रहे हैं, उसकी अपेक्षा पहले किस तरह के क्राइम होते थे.
इसी तरह के मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह कलकल ने कार्टून बनाकर चित्रण किया था. चाहे वह संतरे की चोरी का मामला हो या सड़क से उखाड़े गए पौधे का, चित्रों में उस समय के जिंदगी की झलक दिखाई थी.
अरविंद ओझा