दिल्ली में इन्वेस्टमेंट और डिजिटल अरेस्ट स्कैम का पर्दाफाश, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

दिल्ली और राजस्थान से तीन साइबर ठग गिरफ्तार किए गए हैं जो लोगों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम और डिजिटल अरेस्ट स्कैम के जरिए ठगते थे. गिरफ्तार आरोपियों में कॉलेज छात्र, लॉ का छात्र और एक वेल्डर शामिल है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने यह कार्रवाई द्वारका क्षेत्र में बढ़ती शिकायतों के बाद की है. पुलिस को इनके नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश है.

Advertisement
पकड़े गए तीन साइबर ठग (Photo: AI-generated) पकड़े गए तीन साइबर ठग (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान से पुलिस ने तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे हाईटेक स्कैम के जरिए लोगों को चूना लगा रहे थे. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने द्वारका क्षेत्र में लगातार हो रही ठगी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक वर्मा (20) टोंक, सुरेन्द्र कुमार डूडी (सीकर) और हरियाणा के सिरसा निवासी राजवीर के रूप में हुई है जिसे दिल्ली से पकड़ा गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दीपक वर्मा और राजवीर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में शामिल थे, जबकि सुरेन्द्र 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम में संलिप्त पाया गया है. यह स्कैम आमतौर पर लोगों को यह कहकर डराने पर आधारित होता है कि उनका नाम किसी अपराध में है और उनसे तुरंत पैसे मांगे जाते हैं.

कॉलेज छात्र की भूमिका भी आई सामने

जांच के दौरान पता चला कि दीपक वर्मा कॉलेज छात्र है और उसे फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए भुगतान किया जाता था. सुरेन्द्र को यह काम उसके चचेरे भाई ने दिलवाया था, जबकि राजवीर ने अपने एक मित्र के कहने पर अपनी कंपनी के नाम से चालू खाता खुलवाया था, जिसका इस्तेमाल ठगी के पैसे को इधर-उधर करने के लिए किया जाता था.

पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह में कई जगह छापेमारी कर इन आरोपियों को दबोचा गया. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वो ऑनलाइन स्कीम्स के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान कॉल या इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव पर सावधानी बरतें.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement