दिल्ली में कांस्टेबल ने चेकिंग के लिए रोका तो बाइक सवारों ने बुरी तरह पीटा, पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने दोपहिया वाहन के दस्तावेजों की जांच करने के लिए आरोपियों को रोका था जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. हौज खास पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 इलाके में एक पुलिस बूथ पर हुई.

Advertisement
delhi police delhi police

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में वाहनों की चेकिंग के दौरान चार लोगों ने एक पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल चार लोगों के हमले में घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि उस दौरान पीड़ित कांस्टेबल ने दोपहिया वाहन के दस्तावेजों की जांच करने के लिए आरोपियों को रोका था. हौज खास पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार दोपहर साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 इलाके में एक पुलिस बूथ पर हुई है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हेड कांस्टेबल कुलदीप और हेड कांस्टेबल मुकेश साउथ एक्सटेंशन पार्ट- II बाजार में गश्त कर रहे थे. दोनों अपनी सिविल ड्रेस में थे क्योंकि यह नए साल के जश्न के मद्देनजर एक विशेष अभियान था.'

'उन्होंने बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति को बिना हेलमेट और अनुचित तरीके से मोटरसाइकिल चलाते देखा. दोपहिया वाहन मोडिफाइड साइलेंसर के कारण तेज आवाज भी कर रहा था, इसलिए पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रुकने का संकेत दिया. उन्होंने बाइक सवारों को लाइसेंस और बाइक की आरसी दिखाने के लिए कहा.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक बाइक सवार ने दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे बूथ पर ले गए. कुछ देर बाद एक बाइक सवार आरोपी सीलन के पिता अनिल कुमार, भाई तनिष्क कुमार और चचेरा भाई बादल चौधरी पहुंचे और उसे नहीं जाने देने के लिए पुलिसकर्मियों पर चिल्लाने लगे.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार ने "मंत्रालय में अच्छे संबंध" होने का दावा करते हुए दोनों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. जब कुलदीप ने उनसे दस्तावेज दिखाने को कहा तो चारों लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.

अनिल कुमार, तनिष्क कुमार और बादल चौधरी मौके से भाग गए, जबकि हेड कांस्टेबल मुकेश ने सीलन को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement