ना फायर, ना सुरक्षा का बंदोबस्त, फिर भी बिल्डिंग में चल रहे थे कोचिंग सेंटर, मुखर्जी नगर आग मामले में पुलिस का खुलासा

दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में लगी आग के बारे में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस FIR में पता चला है कि बिल्डिंग में आग बुझाने के उपकरण नहीं थे और छत पर बने टैंक में पानी भी नहीं था. इमारत में लगे अग्निशमन हाइड्रेंट पुराने लगे थे, जो काम करने की स्थिति में नहीं थे.

Advertisement
घटना के बाद घबराकर छात्र इमारत की खिड़कियों से नीचे उतरते देखे गए. (फोटो- पीटीआई) घटना के बाद घबराकर छात्र इमारत की खिड़कियों से नीचे उतरते देखे गए. (फोटो- पीटीआई)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में आग लगने का मामला गरमा गया है. एक दिन पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने स्थानीय अथॉरिटी से जवाब मांगा है. इस बीच, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है, जिसमें कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और बिल्डिंग को लेकर बड़ी लापरवाही बरतने जाने की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

FIR में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है...

- घटनास्थल भंडारी भवन (बत्रा कॉम्पलेक्स) मुखर्जी नगर का निरीक्षण किया और पाया कि भवन में फायर से लेकर सुरक्षा तक से संबंधित पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं.
- भवन की छत पर लगी टंकी में पानी नहीं था. 
- भवन में लगे फायर हाइड्रेंट पुराने प्रतीत हो रहे हैं. चालू हालत में नहीं हैं.
- भवन में स्मोक डिटेक्टर भी नहीं लगे हुए हैं.
- भवन मालिक नरेंद्र कुमार और कोचिंग सेंटर के मालिक शिवेश मिश्रा और एसएस भारती ने फायर से लेकर सुरक्षा तक के पर्याप्त उपाय नहीं किए और कोचिंग क्लासेज चलाकर प्रथम दृष्टया अपराध किया है. इन सभी पर धारा 336, 337, 338, 120बी, 34, के तहत कार्रवाई की गई है.

ना इमरजेंसी एग्जिट, ना आग बुझाने का इंतजाम... मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आगजनी से उठ रहे कई सवाल

Advertisement

- पुलिस ने यह भी कहा कि अस्पताल में इलाज के बाद कुछ लोग वहां से जा चुके थे. कुछ इलाज करवा रहे थे, जिस कारण उनके बयान नहीं लिए जा सके.
- FIR के मुताबिक, बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे मंजिले पर आग का धुंआ पाया गया. भवन से निकाले गए बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
-बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर भारती कंसेप्ट मैथमेटिक कोचिंग सेंटर का ऑफिस है. दूसरे फ्लोर पर स्टूडेंट्स के लिए लाइब्रेरी है. यहां वो बैठकर पढ़ाई करते हैं. तीसरे और चौथे फ्लोर पर संस्कृति आईएएस कोचिंग सेंटर का ऑफिस/क्लासरूम है. 
- घटना के वक्त आग लगने से बिल्डिंग में मौजूद स्टूडेंट्स घबरा गए और अलग-अलग फ्लोर से कूदने लगे थे, जिस कारण उन्हें चोटें आई हैं. 

मुखर्जी नगर: 'माचिस की डिबिया' जैसा इलाका जहां रहते हैं हजारों आंखों के तारे, आग से हड़कंप

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में दो संस्थान संचालकों को गिरफ्तार किया गया और जमानत पर रिहा कर दिया गया है. शिवेश मिश्रा (45) और श्याम सुंदर भारती (54) पर FIR दर्ज की गई है. इन पर दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है. दोनों भंडारी हाउस से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों से जुड़े हैं.

Advertisement

खिड़कियों से कूदकर छात्रों ने बचाई थी जान

पुलिस ने कहा कि इनमें से एक संस्थान का सीईओ है, जबकि दूसरा एक अन्य कोचिंग संस्थान का मालिक है. गुरुवार को मुखर्जी नगर के बत्रा कॉम्प्लेक्स में आग लगने से कोचिंग क्लास ले रहे सैकड़ों छात्रों की जान जोखिम में पड़ गई थी. कई छात्रों को आग से बचने के लिए इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल से कूदते हुए देखा गया था. वीडियो में छात्रों को खिड़कियों को तोड़ते हुए और रस्सियों से नीचे उतरते हुए देखा गया है.

कोचिंग की बिल्डिंग में 300 छात्र थे मौजूद, आग लगी तो रस्सी पकड़ लटके, ऊपर से कूदे... भयावह था मंजर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement