दिल्ली में कालिया गैंग के दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, चोरी के स्कूटर से वारदात को देते थे अंजाम

दिल्ली में पुलिस ने कालिया गैंग के दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों बदमाश सुनसान जगहों पर रात को लोगों को लूट कर फरार हो जाते थे. दोनों आरोपी अपराध को अंजाम देने के लिए चोरी के स्कूटर का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने बताया कि इस केस के दौरान उन्होंने 70 ऐसे बदमाशों के बारे में पता लगाया जो इस तरह के अपराध में शामिल रहते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने कुख्यात कालिया गैंग के 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कालिया गिरोह के इन दो लुटेरों को शाहदरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन से गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी के मुतबिक उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के समस्तीपुर के मोनू चौधरी (26) और दिल्ली के शाहदरा के सनी (23) के रूप में हुई है, जो सुबह और देर रात के दौरान अलग-अलग जगहों पर लोगों को निशाना बनाते थे. दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के लिए चोरी की स्कूटर का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement

पुलिस ने कहा, 'हमें 30 अगस्त को मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन से डकैती से संबंधित एक शिकायत मिली, जहां शिकायतकर्ता महेश चंद पाल पर दो अजनबियों ने धारदार हथियार से हमला कर कीमती सामान से भरा उनका बैग लूट लिया था.'

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसे धमकाकर बैग लूट लिया, जिसमें टिफिन बॉक्स, डायरी, एटीएम कार्ड, मेट्रो कार्ड, पर्स और मोबाइल फोन था. पुलिस ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज की गई और दो पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करके छापेमारी की और सुराग जुटाए, इससे दोनों आरोपियों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, टीमों ने इस प्रकार की आपराधिक प्रवृत्ति वाले 75 से अधिक अपराधियों के क्राइम हिस्ट्री का भी सत्यापन किया. अधिकारियों ने कहा, 'मोनू नशे का आदी था, वह 12 चोरी के मामलों में शामिल था और पहले डकैती के एक मामले में दो साल के लिए जेल जा चुका था.' पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सन्नी ने खुलासा किया कि वह अपने अन्य साथी गौरव उर्फ ​​कालिया के साथ मिलकर लोगों को लूटता था.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement