दिल्ली में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त

दिल्ली में पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बड़े ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इमरान के रूप में हुई है जिससे 315 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. आरोपी कार में ड्रग्स सप्लाई करने जा रहा था, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल टीम ने ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. एक शातिर ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान 39 साल के इमरान के रूप में हुई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 315 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, इमरान को 4 अप्रैल की रात कबीर नगर स्थित श्मशान घाट पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. वो कार में ड्रग्स सप्लाई करने जा रहा था, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसकी कार से काले रंग की पॉलीथीन में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इमरान न सिर्फ खुद हेरोइन सप्लाई करता था, बल्कि उसका नेटवर्क पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ था. वह हेरोइन की खेप एक अन्य तस्कर 'राजा' नामक व्यक्ति से प्राप्त करता था, जो उसी इलाके उस्मानपुर में रहता है. पुलिस राजा की तलाश में जुटी हुई है.

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इमरान एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अब तक कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें दो मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत, जबकि अन्य हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराधों से जुड़े हैं. साल 2015 में इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला को गोली मार दी थी, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Advertisement

इसके अलावा, इमरान कई फायरिंग की घटनाओं, ट्रक लूट और हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा रहा है. पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और मामले की जांच लगातार जारी है. पुलिस का कहना है कि राजधानी में मादक पदार्थों के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस तरह की कार्रवाइयों को लगातार अंजाम दिया जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement