दुकान में घुसकर बंदूक के दम पर की थी लाखों की लूट... दिल्ली पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में एक जनरल स्टोर से बंदूक की नोक पर करीब 3.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में दो किशोर लड़कों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में एक जनरल स्टोर से बंदूक की नोक पर करीब 3.5 लाख रुपये लूटने के आरोप में दो किशोर लड़कों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों की उम्र 17 साल है और उनके साथी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट की यह घटना 5 जून को रात करीब 12:30 बजे हुई, जब तीन नकाबपोश हमलावर विजय मोहल्ला में शिकायतकर्ता आरिफ के घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक जनरल स्टोर में घुसे और बंदूक की नोक पर करीब 3.5 लाख रुपये लूट लिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी बनकर मुंबई के शख्स से लूटे 31 लाख रुपये... बेंगलुरु से 8 गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिगों ने लूट में अपनी संलिप्तता कबूल की और अपने साथी की पहचान भी बताई, जो फरार है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, दो गोलियां और 21,600 रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अब तक वे ऐसी कितनी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.

शिकायतकर्ता आरिफ के मुताबिक  जब वह जनरल स्टोर में था, तभी आरोपी घुस गए और बंदूक की नोक पर लूटपाट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement