दिल्ली पुलिस ने पार्श्वनाथ डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर और सीईओ संजीव जैन को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने 60 किलोमीटर तक उनका पीछा किया और तब जाकर उनको अरेस्ट किया गया. उनके खिलाफ नेशनल कंज्यूमर रिड्रेसल कमिशन के जॉइंट रजिस्ट्रार द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें: 'कार ड्राइवर मस्तीखोर, उसके मजे की वजह से...', राजेंद्र नगर हादसे में जमानत के विरोध में बोली दिल्ली पुलिस
संजीव जैन के खिलाफ रजत बब्बर नाम के शख्स ने 2017 में शिकायत की थी. कई बार पेश न होने के चलते उनके खिलाफ इसी साल 18 जुलाई को को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.
संजीव जैन के खिलाफ चार गैर-जमानती और एक जमानती वारंट जारी किया गया है. शाहदरा जिला पुलिस की एसटीएफ अरेस्ट करने के बाद उन्हें कमिशन के सामने पेश किया है.
चार गैर-जमानती वारंट के बाद किया गया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कोशिशों के बाद पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के निदेशक संजीव कुमार जैन को 3 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: 'ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किसकी?' राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने MCD को भेजा नोटिस
एसटीएफ ने बताया कि उनके खिलाफ जारी सभी गैर-जमानती वारंट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, संजीव जैन को 4 अगस्त को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के सामने पेश किया गया.
अरविंद ओझा