दिल्ली में 10 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए... होटल में छिपकर रह रहे थे, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में पकड़ा है. दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल और सेंट्रल जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ये कार्रवाई की. आरोपी वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी होटलों में छिपकर रह रहे थे. दिल्ली में छोटे-मोटे काम कर गुजर-बसर कर रहे थे. सभी के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए.

Advertisement
दिल्ली में पकड़े गए दस बांग्लादेशी. (Representational image) दिल्ली में पकड़े गए दस बांग्लादेशी. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो वीजा अवधि खत्म होने के बाद अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल और सेंट्रल जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने ये कार्रवाई की.

दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशंस सेल ने 4 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली से हिरासत में लिया. ये सभी लोग वीजा की अवधि पूरी होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. अलग-अलग होटलों में रहकर काम करते थे. पुलिस ने FRRO (Foreigners Regional Registration Office) दिल्ली की मदद से इन सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पर विदेशी अधिनियम और वीजा उल्लंघन की धाराओं में कार्रवाई की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दक्षिण दिल्ली में पांच महीने में पकड़े गए 134 बांग्लादेशी... 38 महिलाएं और 43 नाबालिग शामिल

दूसरी ओर सेंट्रल जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल और कमला मार्केट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड कर 6 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा. पुलिस को खुफिया इनपुट मिलने के बाद सूचना को वेरीफाई किया गया और फिर ये कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए सभी के पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो उनकी पहचान की पुष्टि करते हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग दिल्ली में छोटे-मोटे काम कर गुजारा कर रहे थे.

पुलिस ने इन 6 घुसपैठियों को भी FRRO के माध्यम से वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां अब यह भी जांच कर रही हैं कि इन लोगों के भारत में अवैध प्रवेश और ठहराव के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement