दिल्लीवालों को चालान में मिलने वाली छूट अटकी, जानें- कहां फंसी बात

दिल्ली सरकार की प्रस्तावित चालान माफी योजना कानूनी आपत्तियों के कारण कैबिनेट में मंजूरी नहीं पा सकी. अदालतों में लंबित चालानों की स्थिति ने इसकी वैधता पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं. अब एलजी की मंजूरी पर उम्मीदें टिकी हुई हैं.

Advertisement
अदालतों में लंबित मामलों पर वैधता विवाद के कारण दिल्ली सरकार की चालान माफी योजना होल्ड (File Photo: ANI) अदालतों में लंबित मामलों पर वैधता विवाद के कारण दिल्ली सरकार की चालान माफी योजना होल्ड (File Photo: ANI)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

दिल्ली में ट्रैफिक और परिवहन चालानों पर बड़ी राहत देने की योजना फिलहाल अटकी हुई है. हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी क्योंकि बड़ी संख्या में चालान अदालतों में लंबित हैं, जिससे योजना की कानूनी वैधता पर सवाल उठे.

सरकार के अनुसार वह इस योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इसे संशोधित स्वरूप में उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा. एलजी की मंजूरी अनिवार्य इसलिए मानी जा रही है क्योंकि कानूनी अस्पष्टता वाले मामलों में अंतिम अधिकार उन्हीं के पास होता है.

Advertisement

यदि मंजूरी मिलती है, तो वाहन मालिकों को लंबित चालानों पर 50–70 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यह छूट दो-पहिया, तिपहिया और चार-पहिया चालानों पर लागू होगी, जबकि नशे में ड्राइविंग, बिना लाइसेंस या अनधिकृत ड्राइविंग जैसे गंभीर मामलों में कोई राहत नहीं मिलेगी.

दिल्ली में चालानों का आंकड़ा चौंकाने वाला है. इस साल जनवरी से जुलाई के बीच 22.43 लाख चालान काटे गए, जबकि भुगतान सिर्फ 2 फीसदी हुआ. गलत पार्किंग, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस जैसे मामलों में भुगतान दर बेहद कम है.

यह भी पढ़ें: National Lok Adalat: 75% तक मिल सकती है छूट! कल फटाफट निपटेगा ट्रैफिक चालान, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

अधिकारियों का कहना है कि अगर यह राहत योजना भी कामयाब नहीं हुई, तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है. जैसे ‘वाहन’ पोर्टल की सेवाएं रोकना या बार-बार उल्लंघन करने वालों का पंजीकरण रद्द करना. फिलहाल सारी उम्मीदें एलजी की हरी झंडी पर टिकी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement