दिल्ली की अलीपुर थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 3 महीने पुराने हत्या के एक मामले को सुलझाया है. यहां आरोपियों के पास से मिले एक मोबाइल ने पूरे मामले की गुत्थी खोलकर रख दी. उनकी निशानदेही पर रात के अंधेरे में पुलिस की टीम ने फावड़ा और कुदाल से जमीन खोदी. करीब 5 फीट अंदर खुदाई के बाद पुलिस टीम ने जो कुछ देखा. उससे सभी को होश उड़ गए. यहां एक युवक का कंकाल था जिसकी 3 महीने पहले 3 लुटेरों ने हत्या कर दी थी और यहां दफनाया दिया था.
ये मामला दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस का है.लेकिन सवाल है कि पुलिस इस शव तक कैसे पहुंची. ये आपको विस्तार से बताते हैं. दरअसल, अलीपुर थाना पुलिस को बख्तावरपुर से एक बाइक चोरी होने की खबर मिली थी. इसी मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही थी.सीसीटीवी की मदद से एक शख्स को बाइक चुराते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने उसे धर दबोचा. पूछताछ में बाइक चोरी में 2 और लोगों का नामों का खुलासा हुआ. इन्हें भी पुलिस टीम ने पकड़ा तो इनके पास से पुलिस को एक फोन मिला, जो इनका नहीं बल्कि चोरी का था. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी टीम के होश उड़ गए.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि 3 महीने पहले वो यमुना किनारे बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति के साथ उन्होंने लूटपाट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव की करीब 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर यहीं दफना दिया.
पुलिस आरोपियों को पकड़कर मौके पर लेकर गई और आरोपियों की बताई जगह पर देर रात खुदाई की, तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस को यहां से एक कंकाल मिला. मौके पर पहुंची क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि शव की पहचान की सके.
राजेश खत्री