दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बीजेपी मेयर जयप्रकाश की तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश समेत बीजेपी के कई पार्षद आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में एमसीडी में फंड को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में खींचतान जारी है. जहां आम आदमी पार्टी एमसीडी में 2500 करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये का फंड मांग रही है.
सियासी खींचतान के बीच आम आदमी पार्टी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एमसीडी का किराया माफ करने के मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
इस मामले पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "पिछले कई दिनों से बीजेपी के पार्षद मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली की मजबूरी है कि उन्होंने अपनी बेटी MCD, लालची सास (बीजेपी) को दे दी. ये वो लालची सास है जिसने पहले स्कूटर मांगी, फिर बुलेट मांगी, फिर गाड़ी मांगने लगी. फिर मर्सिडीज मांगने लगे. इन्होंने सोचा मर्सिडीज़ के बारे में चिट्ठी सारे रिश्तेदरों को दे देते हैं, वरना नहीं मानेंगे.'
राम किंकर सिंह