फिर डरा रहा कोरोना, दिल्ली में सामने आए 100 से ज्यादा मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सभी अस्पताल तैयार

दिल्ली में कोविड के नए वेरिएंट से अब तक केवल वायरल बुखार जैसे हल्के लक्षण सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं बताते हुए कहा कि अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी गई है, लेकिन यह केवल एहतियात के तौर पर है. दिल्ली में फिलहाल 104 सक्रिय कोविड केस हैं.

Advertisement
Delhi Health Minister Pankaj Kumar Singh (Photo: PTI) Delhi Health Minister Pankaj Kumar Singh (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सोमवार को कहा कि कोविड के नए वेरिएंट से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अब तक सामने आए मरीजों में केवल वायरल बुखार जैसे हल्के लक्षण ही पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी है. अस्पतालों को ऑक्सीजन, जरूरी दवाएं, बेड और उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह कदम सिर्फ एहतियात के तौर पर उठाया गया है, किसी गंभीर हालात के चलते नहीं.

Advertisement

कोविड को लेकर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट के मरीजों में बुखार, खांसी और सर्दी जैसे सामान्य लक्षण मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार की पूरी मेडिकल टीम सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल शहर में कोविड के 104 सक्रिय मामले हैं. वहीं INSACOG की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोविड के NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

दिल्ली में कोविड के 104 सक्रिय मामले सामने आए

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2025 तक LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट को वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है. इन्हें गंभीर या विशेष चिंता वाले वेरिएंट नहीं माना गया है. हालांकि, चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में यही वेरिएंट कोविड मामलों की बढ़ोतरी की वजह बने हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement