दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सोमवार को कहा कि कोविड के नए वेरिएंट से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अब तक सामने आए मरीजों में केवल वायरल बुखार जैसे हल्के लक्षण ही पाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह दी है. अस्पतालों को ऑक्सीजन, जरूरी दवाएं, बेड और उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह कदम सिर्फ एहतियात के तौर पर उठाया गया है, किसी गंभीर हालात के चलते नहीं.
कोविड को लेकर दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट के मरीजों में बुखार, खांसी और सर्दी जैसे सामान्य लक्षण मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार की पूरी मेडिकल टीम सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल शहर में कोविड के 104 सक्रिय मामले हैं. वहीं INSACOG की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोविड के NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में कोविड के 104 सक्रिय मामले सामने आए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2025 तक LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट को वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग की श्रेणी में रखा है. इन्हें गंभीर या विशेष चिंता वाले वेरिएंट नहीं माना गया है. हालांकि, चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में यही वेरिएंट कोविड मामलों की बढ़ोतरी की वजह बने हैं.
aajtak.in