दिल्ली: एनकाउंटर के बीच लूट के आरोपी को लगी गोली, पुलिस ने किया अरेस्ट, हथियार और लूटी गई बाइक बरामद

दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 30 वर्षीय अक्षय उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का रहने वाला है. उस पर लूट का मामला दर्ज था और लंबे समय से वांछित था. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी.

Advertisement
एनकाउंटर के बीच आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image) एनकाउंटर के बीच आरोपी को किया अरेस्ट. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh) में आज सुबह पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके का रहने वाला है. वह 30 वर्ष का है और नजफगढ़ थाने में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहा था.

जानकारी के अनुसार, यह मामला नजफगढ़ इलाके का है. यहां आज सुबह लगभग 5 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि लूट का आरोपी अक्षय उर्फ गोलू जय विहार नाला रोड पर कही छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की.

Advertisement

इस दौरान आरोपी सामने दिखा तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की. इस दौरान आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Beed: सस्पेंडेड पुलिस अफसर का सनसनीखेज दावा, वल्मिक कराड के फर्जी एनकाउंटर के लिए की गई थी पैसों की पेशकश

पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई थीं, जबकि पुलिस ने उसके खिलाफ तीन गोलियां चलाईं.

अक्षय उर्फ गोलू पर नजफगढ़ थाने में पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ लूट, छीना-झपटी, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 13 मामले दर्ज हैं. सबसे हालिया गिरफ्तारी 18 जनवरी 2025 को बाबा हरिदास नगर थाने में की गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वह इलाके में सक्रिय अपराधी था. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क के बारे में छानबीन कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement