दिल्ली मेट्रो 6 महीने बाद ट्रैक पर फर्राटा भरने को तैयार, इस रूट पर दौड़ेगी

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • परिवहन मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा
  • कहा- होगा केंद्र की गाइडलाइंस का पालन
  • मेट्रो कार्ड भी ऑनलाइन ही होगा इस्तेमाल

देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो ट्रेन के पहियों पर भी ब्रेक लग गया था. अब लगभग छह महीने बाद दिल्ली मेट्रो एकबार फिर ट्रैक पर लौटने और फर्राटा भरने को तैयार है. दिल्ली मेट्रो का परिचालन 7 सितंबर को छतरपुर- समयपुर बादली रूट पर शुरू होगा.

मेट्रो का परिचालन शुरू होने से पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं.

Advertisement
कैलाश गहलोत ने लिया इंतजाम का जायजा

गहलोत ने कहा कि मेट्रो का परिचालन शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. स्टेशन के बाहर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. सामान भी सैनिटाइज किया जाएगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मेट्रो में सफर करने के लिए यात्री टोकन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. मेट्रो कार्ड भी ऑनलाइन ही रिचार्ज होगा.

कैलाश गहलोत ने राजीव चौक स्टेशन का किया निरीक्षण

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने कहा कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (डीडीएमए) के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि छतरपुर-बादली मेट्रो रूट पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन ही पड़ेगा, जहां लोग इंटरचेंज करते हैं. मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार और डीएमआरसी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी बड़ी चुनौती होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement