Delhi Metro News: यात्रीगण ध्यान दें! इस लाइन पर देरी से चल रही मेट्रो, DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

Delhi Metro Tweet: अगर आप मेट्रो से यात्रा करते हैं और अभी येलो लाइन की मेट्रो से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती है. इस लाइन पर मेट्रो काफी देरी से चल रही हैं. आइए जानते हैं किन स्टेशंस के बीच देरी से चल रही है मेट्रो.

Advertisement
Delhi Metro Running Late (Representational Image) Delhi Metro Running Late (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

दिल्ली में हर रोज बड़ी संख्या में लोग मेट्रो में यात्रा करते हैं. सुबह के वक्त स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने के लिए लोग ज्यादातर लोग मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सुबह-सुबह मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए परेशान करने वाली खबर है. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो देरी से चल रही हैं. 

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, येलो लाइन के कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो देरी से चल रही हैं. मेट्रो के देरी से चलने की वजह से बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्वीट पर भी रिएक्ट कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो के ट्वीट के मुताबिक, बाकी सभी लाइन्स पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. 

बता दें, दिल्ली मेट्रो सेवा अभी कुल 12 कलर कोड में बंटी हुई है. इसमें सिल्वर लाइन भी शामिल है, जिसपर अभी काम चल रहा है. वहीं, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलती हैं. इस दौरान ये 37 स्टेशनों पर रुकती है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेड लाइन चालू होने वाली पहली दिल्ली मेट्रो लाइन थी. यह रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल तक चलती है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर कुल 29 स्टेशन हैं. कुल स्टेशन की बात की जाए तो मेट्रो अब तक 286 स्टेशनों पर चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement