15 किलो से ज्यादा भारी है बैग तो दिल्ली मेट्रो में नहीं कर सकेंगे सफर

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हाल ही में कुछ स्टेशनों पर बैग चैक करने के स्क्रीनिंग मशीन के सामने U आकार मेटल बैरियर लगाया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

दिल्ली मेट्रो में अब ट्रैवल के समय ओवरसाइज बैग ले जाने पर रोक लग सकती है. 20 मार्च से नई दिल्ली समेत चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर 15 किलो से अधिक वजन ले जाने पर प्रतिबंध लग सकता है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हाल ही में कुछ स्टेशनों पर बैग चैक करने की स्क्रीनिंग मशीन के सामने U आकार का मेटल बैरियर लगाया है. 5 मेट्रो स्टेशन- बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, शाहदरा पर इसमे ओवरसाइज बैग को अंदर नहीं ले जा सकता.

Advertisement

डीएमआरसी मार्च से 5  स्टेशनों के बाद 15 और मेट्रो स्टेशनों पर इस तरह के U शेप्ड मेटल बैरियर लगाने वाली है. इसमें आदर्श नगर, आजादपुर, बदरपुर, बॉटनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्डन, गोविंदपुर, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक, करोल बाग, लालकिला, नांगलोई, आर के आश्रम मार्ग. रिठाला और नई दिल्ली आएंगे. 

डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि DMRC के ऑपरेशन और मेंटेनेंस एक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है. इसमें 15 किलो से ज्यादा भारी बैग सुरक्षा जांच से वापस कर दिया जाएगा. इसके तहत बैग की लंबाई 60 सेंटीमीटर और चौड़ाई 45 सेंटीमीटर और ऊंचाई 25 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं हो सकती.

U आकार के बैरियर के कारण ओवरसाइज बैग लेकर आने वाले यात्रियों को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बहुत मुश्किल होने  वाली है. बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक होती है और ओवरसाइज बैग भी होते है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement