बढ़ सकती हैं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, AAP ने CBI जांच पर उठाए सवाल

सूत्रों का कहना है कि जिन 3 संपत्ति को बेनामी संपत्ति दिखाकर सनसनी फैलाई गई उन तीनों प्रॉपर्टी की जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग 2013 के हलफनामे में मौजूद है.

Advertisement
सत्येंद्र जैन सत्येंद्र जैन

अंकुर कुमार / पंकज जैन / अंकित त्‍यागी

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

दिल्ली सरकार में अहम विभागों की ज़िम्मेदारी संभाल रहे मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीबीआई द्वारा एक रजिस्ट्रार के घर से छापे में बरामद की गईं जैन की चेक बुक और प्रॉपर्टी के दस्तावेज से पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. हालांकि 'आप' नेता और सरकार लगातार अपने मंत्री का बचाव करते हुए क्लीन चिट दे रहे हैं.

Advertisement

'आजतक' से बातचीत करते हुए दिल्ली सरकार और सत्येंद्र जैन के नज़दीकियों ने सीबीआई द्वारा छापे में बरामद किए गए कागजात पर सफाई दी है. सूत्रों का कहना है कि जिन 3 संपत्ति को बेनामी संपत्ति दिखाकर सनसनी फैलाई गई उन तीनों प्रॉपर्टी की जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग 2013 के हलफनामे में मौजूद है.

सूत्रों का दावा है कि 25 अगस्त 2017 को रेड के दौरान सीबीआई ने सीजर मेमो में तमाम संपत्ति के कागजात, सत्येंद्र जैन की रियल स्टेट कंपनी की जानकरी, और जिन एकाउंट का जिक्र किया है वो सभी सीजर मेमो मौजूद हैं.

चेक मिलने के सवाल पर आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि चेक और खातों में कोई गड़बड़ी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक 2 करोड़ रुपये का लेनदेन चेक से हुआ है. ये लेनदेन गैरकानूनी कैसे हुआ? सूत्रों ने सवाल उठाए हैं कि इन कागजात और तथ्यों की जानकारी सीबीआई को पहले से थी. सूत्रों के मुताबिक रजिस्ट्रार से सत्येंद्र जैन का कोई लेना देना नहीं है. लॉकर में कागजात कैसे आये इसका जवाब सीबीआई को देना चाहिए.

Advertisement

सीबीआई की छापेमारी के बाद आ आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया और सीबीआई की जांच पर ही सवाल खड़े कर दिए. भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए लिखा 'सत्येंद्र जैन को फंसाया जा रहा है. उनका उस रजिस्ट्रार से दूर दूर का कोई रिश्ता नहीं है. अब तक भाजपा उनके ख़िलाफ़ अन्य मामलों में कुछ नहीं निकाल पाई. यहां तक कि भाजपा सरकार को अभी तक हाई कोर्ट से उनके ख़िलाफ़ दायर अन्य मामलों में फटकार लगी है. अब भाजपा ने नया षड्यंत्र रचा है.'

'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर दावा किया कि जिन काग़ज़ों का ज़िक्र CBI कर रही है, वो सारे काग़ज़ ख़ुद सत्येंद्र जैन CBI को दो बार दे चुके हैं और पिछले कई वर्षों की इनकम टैक्स रिटर्न में डिक्लेयर हैं. इनमें नया क्या है? भाजपा सरकार केवल सतेंद्र जैन की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रही है.

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह सत्येंद्र जैन के सीबीआई मामले पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के घर एक बैठक की. इस बैठक में राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय के साथ सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे. हालांकि चर्चा के बाद नेता मीडिया से बचते नज़र आये. बैठक के बाद तमाम नेता मीडिया से बिना बात किए सीएम हाउस से तेज़ी से बाहर निकल गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement