'मां मेट्रो के साथ घिसटती रही, मैं दौड़ता रहा, मगर...', मासूम बेटे ने बयां किया हादसे का खौफनाक मंजर

रीना नाम की महिला दिल्ली के इंद्रलोक स्टेशन से रेड लाइन मेट्रो चेंज कर रही थी. तभी उसकी साड़ी और बैग गेट में फंस गया और वो मेट्रो के साथ घिसटती हुई काफी दूर तक चली गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिता की मौत के बाद अब मां को खोकर अनाथ हुए महिला के बेटे ने वो खौफनाक मंजर बयां किया है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो के गेट में साड़ी फंसने से महिला की मौत. दिल्ली मेट्रो के गेट में साड़ी फंसने से महिला की मौत.

ओपी शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

आउटर दिल्ली के नागलोई इलाके में रहने वाली एक महिला की मेट्रो प्रशासन की लापरवाही के चलते मौत हो गई. मामला बीते गुरुवार का है. महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ मायके जा रही थी. नागलोई से मेट्रो लेने के बाद वो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (Inderlok Metro Station) पहुंची. वहां से दूसरी मेट्रो में बैठने लगी. तभी महिला की साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई और और मेट्रो चल पड़ी. इसके कारण महिला काफी दूर तक मेट्रो के साथ प्लेटफार्म पर घिसटती रही. 

Advertisement

इस दौरान स्टेशन पर यात्री चिल्लाते रहे. मगर, मेट्रो का दरवाजा नहीं खुला. मेट्रो ट्रेन प्लेटफार्म से आगे निकल गई. वहीं गेट से फंसी महिला प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर बने गेट से टकरा गई और मेट्रो ट्रैक पर जा गिरी. इससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. यह दुर्घटना महिला के 10 साल के बेटे हितेंद्र के सामने हुई, इससे वो सहमा हुआ है.

'मां की साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई थी'

उसने बताया कि वो मां के साथ नानी के घर शादी में शामिल होने के लिए मेरठ जा रहे थे. 13 साल की बहन रिया घर पर ही थी. जब वो लोग इंद्रलोक से मेट्रो ले रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई. मां की साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई थी और मेट्रो चल पड़ी. मां मेट्रो के साथ घिसटती रही और वो उसे बचाने के लिए मेट्रो के साथ दौड़ता रहा. मगर, मेट्रो नहीं रुकी और न ही उसका दरवाजा खुला.

Advertisement

'जब मां प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर पहुंची...'

उसने आगे बताया, ऐसे में जब मां प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर पहुंची तो लोहे की जाली से टकराकर ट्रैक पर गिर गई. तब वो मां को बचाने के लिए मेट्रो ट्रैक पर कूद गया. इसके बाद मेट्रो कर्मचारी पहुंचे और उसकी मां को हॉस्पिटल पहुंचाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घायल अवस्था में महिला को कई हॉस्पिटल ने एडमिट करने से मना कर दिया.

'वो कोमा में थी और वेंटिलेटर पर रख गया था'

इसके बाद सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. वो कोमा में थी और उसे वेंटिलेटर पर रख गया था. पीड़ित परिवार के मुताबिक, महिला का नाम रीना (35) था. वो अपने दो बच्चों के साथ नांगलोई स्थित लोकेश सिनेमा के पास नागलोई कैंप में किराए के मकान में रहती थी. पति रवि की साल 2014 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी.

अब दोनों बच्चों का ख्याल रखने वाला कोई नहीं

तभी से रीना दिन में घरों में साफ-सफाई का काम करती थी. शाम को सब्जी की रेहड़ी लगाती थी. उसके पति भी सब्जी बेचने का काम करते थे. पति की मौत के बाद से वो अकेले पूरे घर का खर्च चलाती थी. उसकी मौत के बाद दोनों बच्चों का अब कोई ख्याल रखने वाला नहीं है. वो कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ा रही थी. बेटा छठी और बेटी आठवीं क्लास में पढ़ती है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो से बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की गुहार

फिलहाल पीड़ित परिवार सरकार और दिल्ली मेट्रो से दोनों अनाथ बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहा है. ताकि बच्चों की परवरिश हो सके. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने से साफ हो पाएगा कि घटना कैसे हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement