दिल्ली: ज्वेलरी शोरूम पहुंचे ठगों ने फर्जी ई-वाउचर से खरीदा 2 लाख का गोल्ड, अगले दिन फिर कोशिश की लेकिन पकड़े गए

दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के पुसा रोड स्थित एक गोल्ड शोरूम में नकली ई-वाउचर से ठगी करने की कोशिश में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों महेंद्र सिंह और संदीप सिंह राठौर ने पहले 25 अगस्त को 2 लाख रुपये के सोने के सिक्के खरीदे और अगले दिन 8 लाख रुपये के नकली वाउचर से खरीदारी करने पहुंचे, जहां स्टाफ की सतर्कता से वे पकड़े गए.

Advertisement
ठगों ने पहली कोशिश में 2 लाख रुपये का गोल्ड खरीद लिया था. (Photo: AI-generated) ठगों ने पहली कोशिश में 2 लाख रुपये का गोल्ड खरीद लिया था. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सेंट्रल दिल्ली के एक बड़े गोल्ड शोरूम में लाखों रुपये के नकली ई-वाउचर का इस्तेमाल कर ठगी करने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र सिंह (26) और संदीप सिंह राठौर (25) के रूप में हुई है. दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, दोनों ने इन ई-वाउचर का इस्तेमाल करने की कोशिश पुसा रोड स्थित शोरूम में की. जानकारी के अनुसार, दोनों 25 अगस्त को पहली बार शोरूम पहुंचे और सफलतापूर्वक नकली वाउचर का इस्तेमाल कर 2 लाख रुपये के दो सोने के सिक्के खरीद लिए. इस सफलता के बाद, अगले दिन यानी 26 अगस्त को वे फिर से लौटे और इस बार 8 लाख रुपये के वाउचर लेकर पहुंचे.

दूसरी बार में स्टाफ को हुआ शक

स्टाफ को शक हुआ और जांच करने पर वाउचर फर्जी पाए गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. DCP निदिन वालसन ने इसकी जानकारी दी. राजिंदर नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 3(5) (साझा अपराध दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

होटल रूम से मिले सोने के सिक्के
 
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों के पहाड़गंज स्थित होटल रूम से 10-10 ग्राम के दो सोने के सिक्के और 54,500 रुपये नकद बरामद किए, जो उन्होंने पहले खरीदे थे. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे जयपुर के शशांक नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में थे. उसी ने उन्हें ईमेल के जरिए नकली ई-वाउचर भेजे और दिल्ली के शोरूम में इस्तेमाल करने को कहा.

जयपुर में भी की थी ठगी

DCP ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि महेंद्र सिंह इस साल की शुरुआत में जयपुर में एक ठगी मामले में शामिल था. उसने सोशल मीडिया के जरिए 'सेकेंड करेंसी' में निवेश का झांसा देकर लोगों को धोखा दिया था. पीड़ितों को पांच गुना रिटर्न का लालच दिया गया लेकिन आखिर में उन्हें पैसों की जगह साबुन से भरे पैकेट थमा दिए गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement