दिल्ली में इस दिन सुबह 4 बजे से शुरू होंगी मेट्रो सर्विस, जानें वजह

अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. DMRC ने रविवार को मेट्रो टाइमिंग में बदलाव किया है. इस दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएंगी. 4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. जानिए DMRC ने क्यों लिया ये फैसला

Advertisement
Delhi metro Delhi metro

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

दिल्ली में 4 दिसंबर यानी रविवार को एमसीडी चुनाव को लेकर वोट पड़ने वाले हैं. उम्मीदवार शुक्रवार शाम से ही चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे. इस बीच दिल्ली मेट्रो( डीएमआरसी) ने मतदान वाले दिन मेट्रो परिचालन में बदलाव किया है. 

सुबह चार बजे से ही मेट्रो सेवाएं होंगी शुरू

डीएमआरसी के आदेश के मुताबिक रविवार को सुबह चार बजे से ही मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.  4 से 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी. सुबह 6 बजे के बाद आम दिनों की तरह नॉर्मल फ्रिक्वेंसी जारी रहेगी. इलेक्शन ड्यूटी में लगे स्टॉफ सही समय पर घर पहुंच जाए. इसके लिए ये फैसला लिया गया है.

Advertisement

तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध

बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. इससे पहले आबकारी विभाग ने चुनाव को देखते हुए शराब की बिक्री पर तीन दिनों तक की रोक लगाई है. इन दिनों को शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाता है. शुष्क दिवस वे दिन होते हैं जब सरकार दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है.

आबकारी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2 दिसंबर से चार दिसंबर तथा सात दिसंबर को ‘‘शुष्क दिवस’’ के तौर पर मनाया जाएगा. इन दिनों शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. दो दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को शाम साढ़े पांच बजे से चार दिसंबर 2022 (रविवार) को शाम साढ़े पांच बजे तक शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement