दिल्ली: MCD बैठक में जोरदार हंगामे की आशंका, पानी के संकट पर आमने-सामने होंगे बीजेपी और AAP

27 जून को दिल्ली नगर निगम (MCD) की बैठक होगी. इस बार की सदन में पेश होने के लिए तैयार एमसीडी के एजेंडे में करीब छह नए और 24 पुराने विषयों को जगह मिली है. इनमें निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया गया है.

Advertisement
27 जून को दिल्ली नगर निगम MCD की बैठक होगी 27 जून को दिल्ली नगर निगम MCD की बैठक होगी

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

27 जून को दिल्ली नगर निगम (MCD) की बैठक होगी. खास ये है कि MCD के नए कमिश्नर अश्विनी कुमार के लिए चार्ज लेने के बाद यह पहली बैठक होगी. बीजेपी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पार्टी दिल्ली की दो करोड़ जनता के पानी की समस्या को उठाएगी तो वहीं, मानसून आने के पहले दिल्ली को बाढ़ से बचाने और जलभराव से निपटने के इंतजामों की पोल खोलेगी. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के सामने बड़ी चुनौती बैठक में शामिल एजेंडा को पास करवाना होगा. निगम के सूत्र बताते हैं कि एमसीडी के एजेंडे में करीब छह नए और 24 पुराने विषयों को जगह मिली है. इनमें निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया गया है.

Advertisement

इस बार की सदन में पेश होने के लिए तैयार एमसीडी के एजेंडे में करीब छह नए और 24 पुराने विषयों को जगह मिली है. इनमें निगम से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को शामिल किया गया है. दिलचस्प यह है कि निगम के नए आयुक्त अश्वनी कुमार की निगरानी में 27 जून को सदन की पहली बैठक बुलाई गई है.

निगम के पार्कों में माली ही नहीं
प्रस्ताव में कॉन्ट्रैक्ट पर 600 मालियों की भर्ती के प्रस्ताव बहुत खास हैं. दिल्ली में निगम के करीब 15 हजार पार्कों में करीब 1800 स्थायी माली और 2300 अनुबंध आधार पर माली काम कर रहे हैं. जबकि Horticulture विभाग के पास मालियों की भारी कमी है. निगम के सभी पार्कों में एक माली की भी व्यवस्था नहीं है.

निगम के विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की व्यवस्था करने, अस्पतालों व डिस्पेंसरियों के लिए दवाइयां व सर्जिकल सामान खरीदने समेत छह नए प्रस्ताव सदन में पेश होने के लिए तैयार एजेंडे में शामिल किए गए हैं. निगम कर्मचारियों की यूनियन को मान्यता देने संबंधी नीति बनाने के प्रस्ताव को एक बार फिर से एजेंडे में शामिल किया गया है, मई में सदन की आमसभा बैठक में भी इस प्रस्ताव को शामिल किया गया था.

Advertisement

कई महत्वपूर्ण स्थगित प्रस्ताव फिर शामिल
दिल्ली के 13 टोल पॉइंट्स पर आरएफआईडी के माध्यम से रोड टैक्स लेने के लिए चल रही व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए पुराने अनुबंध को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को भी एजेंडे में जगह दी गई है. इसके अलावा हौज खास में पुराने सामुदायिक भवन को तोड़ने, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण में शामिल निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पार्किंग शुल्क को चार गुना तक बढ़ाने के प्रस्ताव को भी फिर से एजेंडे में शामिल किया गया है. इस प्रस्ताव को अक्टूबर की सदन की आमसभा बैठक में शामिल किया गया था. सेंट्रल जोन में न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, जंगपुरा और कालकाजी में भूमिगत बहुस्तरीय कार पार्किंग बनाने और राजन बाबू फेफड़ा और क्षय रोग संस्थान परिसर में मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव को एक बार फिर से एजेंडे में जगह दी गई है. यह दोनों प्रस्ताव सालों से लंबित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement