केजरीवाल सरकार के बाद अब MCD ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा

केजरीवाल सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम ने कई घोषणाएं की है. इसके तहत कारोबारियों को सीलिंग से भी राहत मिलेगी.

Advertisement
विजय गोयल (फाइल फोटो) विजय गोयल (फाइल फोटो)

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

  • दिल्ली नगर निगम ने की कई घोषणाएं
  • कारोबारियों को सीलिंग से राहत मिलेगी

केजरीवाल सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम ने कई घोषणाएं की है. इसके तहत कारोबारियों को सीलिंग से भी राहत मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता विजय गोयल ने बताया कि अब सीलिंग की तलवार से दिल्ली के घरेलू उद्योगों को राहत मिलेगी. 11 किलोवाट के बिजली कनेक्शन और अधिकतम 9 लेबर्स तक के छोटे व्यापार को सीलिंग से छूट रहेगी. इसके साथ ही ट्रेड लाइसेंस के लिए अब ज्यादा कागजों की जरूरत नहीं है. अब अवैध कॉलोनियों के लोग भी ट्रेड लाइसेंस ले सकेंगे. यानि अब अब कॉलोनियों में भी छोटे उद्योग खोले जा सकेंगे.

Advertisement

इसके साथ ही विजय गोयल ने कहा कि अब दिल्ली में 500 वर्ग मीटर तक के मकान के लिए नगर निगम की एनओसी के बगैर, किसी भी आर्किटेक्ट से नक्शा बनवा कर निगम की वेबसाइट में ऑनलाइन अपलोड कर मकान बनवा सकते हैं. अब तक 150 वर्ग मीटर तक के मकानों के लिए छूट थी.

बता दें, अभी हाल में दिल्ली में सीलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार सहित प्राधिकरण दिल्ली के प्रशासन पर लड़ रहे हैं. वे दिल्ली में रहने वाले लोगों की परवाह नहीं करते हैं और यह बहुत दुखद स्थिति है. कोई भी सही दिशा में आगे बढ़ना नहीं चाहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement