Advertisement

Delhi MCD Election Result Live Udpates: सभी 250 सीटों के नतीजों का ऐलान, AAP को मिलीं 134 सीटें

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 दिसंबर 2022, 7:31 PM IST

Delhi MCD Election Result Live updates: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. इसमें AAP ने 134 सीटें, भाजपा ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं. 15 साल बाद बीजेपी MCD की सत्ता से बाहर हुई है.

दिल्ली MCD चुनाव में AAP की जीत

Delhi MCD Election Result Live updates: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने कुल 250 में से 134 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी 15 साल बाद MCD की सत्ता से बाहर हो गई है. चुनाव में BJP को 104 सीट मिली हैं. इसके अलावा 9 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना परचम लहराया है.

यहां देखें एमसीडी के हर वार्ड का रिजल्ट

7:31 PM (3 वर्ष पहले)

AAP की जीत पर क्या बोले हरभजन सिंह

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में AAP की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और AAP सांसद हरभजन सिंह का बयान आया है. वह बोले कि ये बहुत बड़ी जीत है. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्डा और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई.

4:42 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस से जीतने वाले 9 में से 7 उम्मीदवार मुस्लिम 

Posted by :- Vishnu Rawal

MCD चुनाव में कांग्रेस ने कुल 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसमें जीतने वाले 9 में से सात उम्मीदवार मुस्लिम हैं. कांग्रेस से जीते मुस्लिम पार्षदों के नाम नीचे देखिए-

मुस्तफाबाद वार्ड 243 सबीला बेगम
 बृजपुरी वार्ड 245 नाजिया खातून 
कबीरनगर वार्ड 234 जरीफ
चौहान बांगर वार्ड 227 शगुफ्ता चौधरी ज़ुबैर
शास्त्री पार्क वार्ड 213 समीर अहमद
जाकिर नगर वार्ड 189 नाजिया दानिश
अबुल फजल वार्ड 188 अरीबा खान
 

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

चुनावी नतीजों के बाद अब मेयर पर सस्पेंस

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली में चुनावी नतीजों के बाद अब मेयर को लेकर सस्पेंस है. बीजेपी नेता अमित मालवीय का कहना है कि मेयर का चुनाव पार्षदों पर निर्भर करेगा. जैसे चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है.

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

गुजरात चुनाव पर बोले भगवंत मान

Posted by :- Vishnu Rawal

MCD चुनाव में AAP की जीत के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज जनता जीत गई है. वह आगे बोले कि जब आज वाला एक्जिट पोल गलत साबित हो सकता है तो कल वाला एक्ज़िट पोल गलत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा.

Advertisement
3:49 PM (3 वर्ष पहले)

MCD जीतकर केजरीवाल ने मांगा पीएम मोदी का आशीर्वाद

Posted by :- Vishnu Rawal

 

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

MCD चुनाव के नतीजे क्या रहे?

Posted by :- Vishnu Rawal

MCD चुनाव में वोटों की गिनती अब पूरी हो गई है. MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें, भाजपा ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं.