एमसीडी में रविवार को छुट्टी के दिन भी एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई से अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख अंदजा लगाया जा सकता है.
नॉर्थ एमसीडी में सिटी एसपी जोन के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर आरबी तोमर के नेतृत्व में कर्मचारियों के दस्ते ने रविवार को दरियागंज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दरियागंज में अंसारी रोड और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पीली कोठी तक सड़क और फुटपाथ पर से अतिक्रमण को हटाया.
पीली कोठी के पास मशहूर मिठाई पुल पर लगने वाले मसाला और दाल बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए मसाले और दाल बेचने वालों का सामान ज़ब्त किया. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. साउथ एमसीडी में भी द्वारका सेक्टर 7 से रामफल चौक और उत्तम नगर से द्वारका मोड़ तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.
शनिवार को भी चली थी मुहिम
नॉर्थ एमसीडी और साउथ एमसीडी ने शनिवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. नॉर्थ एमसीडी ने पुरानी दिल्ली की फसिल रोड पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाते हुए अतिक्रमण हटाने के साथ अवैध निर्माण को धराशायी किया था. साउथ एमसीडी ने भी सड़कों पर अवैध तरीके से पार्क किये गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 54 वाहन जब्त किए. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी 30 वाहन जब्त किए.
दिल्ली के विकासपुरी में करीबन दो से तीन दर्जन दुकानों से अतिक्रमण को हटाया गया. सुबह से ही निगम अधिकारियों ने रिंग रोड पर पार्किंग को हटाया. सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों हटाया गया और उनके चालान भी किये गए. निगम कर्मचारियों की माने तो उनकी ये ड्राइव 15 मई तक नहीं बल्कि आगे भी जारी रहेगी.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सड़कों के किनारों से अतिक्रमण को हटाया जाए जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है. निगम अधिकारियों के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस की मदद से सड़कों पर अवैध पार्किंग हटने के साथ साथ तकरीबन 15 गाड़ियों के चालान कटे गए.
निगम अधिकारियों के अनुसार जब से सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर आया है तब से इस रोड पर तकरीबन 3 बार अतिक्रमण को हटाया गया है और बार बार यहां अतिक्रमण हो जाता है जिसके चलते लगतार ड्राइव चला रहे हैं और आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.
अजीत तिवारी / सुशांत मेहरा / रवीश पाल सिंह