राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में दो बदमाशों ने गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया. इससे हेड कॉन्स्टेबल के हाथ में गभीर चोट आई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों हमलावर आपस में भाई हैं, इनमें एक का नाम विशाल और दूसरे का कृष्ण है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल दिल्ली के मायापुरी इलाके में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान दो हमलावर वहां आए सर्जिकल ब्लेड से हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. इससे हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं घायल हेड कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस दोनों हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
मायापुरी में ही कर दी गई थी ASI की हत्या
बता दें कि इससे पहले मायापुरी (Mayapuri) इलाके में दिल्ली पुलिस के एएसआई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस दौरान हुई थी, जब मोबाइल छीनने वाले अनीस नाम के आरोपी को एएसआई शंभू दयाल पकड़कर ले जा रहे थे. उसी दौरान अनीस ने मौका पाकर चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे.
चाकू मारने के बाद अनीस ने जमकर हंगामा किया था और पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग में घुसकर मजदूर को चाकू के बल पर बंधक बना लिया था. पुलिस ने घटना वाले दिन यानी 4 जनवरी को अनीस को गिरफ्तार कर लिया था. उस दिन का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अनीस एक युवक को बंधक बनाए दिखाई दे रहा था.
हिमांशु मिश्रा