माया गैंग के सरगना का एनकाउंटर, 'शूटआउट एट लोखंडवाला' मूवी की तर्ज पर टीम में करता था बदमाशों की भर्ती

दिल्ली पुलिस की सोमवार को माया गैंग के सरगना के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश ने शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म से प्रेरित होकर गैंग बनाया था.

Advertisement
माया गैंग का सरगना सागर. (File Photo: Arvinde Ojha/ITG) माया गैंग का सरगना सागर. (File Photo: Arvinde Ojha/ITG)

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एसटीएफ और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में माया गैंग का सरगना सागर घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सागर कई मामलों में वांछित रहा है. 

बताया जाता है कि शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म के माया नाम के कैरेक्टर से प्रेरित होकर सागर माया भाई बनना चाहता था. माया गैंग में एक दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं.  माया गैंग का लोगो है "मौत का दूसरा नाम माया". 

Advertisement

 

यह भी पढ़ें: चतरा में एनकाउंटर: झारखंड-बिहार का कुख्यात अपराधी उत्तम यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का था इनाम

टैटू से होती है गैंग की पहचान

इस गैंग में शामिल सभी बदमाश "मौत" नाम का टैटू गुदवा रखा है. इसी टैटू से गैंग की पहचान होती है. सागर पर एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज हैं. साथ ही वह हत्या के प्रयास के मुकदमें में भी वांछित था. इसके अलावा वह बदमाशों से भी प्रोटेक्शन मनी लेता था. 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश बलराम ठाकुर एनकाउंटर में ढेर, अनिल दुजाना गैंग का था सक्रिय सदस्य

पुलिस ने बताया कि माया गैंग के बदमाश के साथ सोमवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सागर शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म से प्रेरिक होकर माया गैंग बनाया था. उस पर हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement