दिल्ली: आया नगर में शख्स की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 52 वर्षीय आया नगर का रहने वाला था. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली में 52 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या. (Photo: Screengrab) दिल्ली में 52 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या. (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

दिल्ली के आया नगर इलाके में एक 52 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रतन के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने कर दिया पिता का मर्डर... कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Advertisement

घटना आया नगर गांव की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6.25 बजे, फतेहपुर बेरी के पुलिस स्टेशन में फायरिंग की घटना की कॉल आई. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक व्यक्ति गोली लगने से घायल पड़ा था. मरने वाले की पहचान रतन पुत्र लेखी राम उम्र 52 साल, आया नगर के रूप में हुई. जिसे 12 से 15 गोलियां मारी गई है. 

यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के विवाद में विवाहिता की गला रेतकर हत्या, पति के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज

जिसके बाद मौके पर FSL की टीम भी बुलाई गई. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement