दिल्ली: पंजाबी बाग में शख्स की हत्या, देर रात बदमाशों ने मारी गोली

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सोमवार देर रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजौरी गार्डन निवासी मोहम्मद मंज़ूर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजारों में कपड़े बेचता था.

Advertisement
दिल्ली में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या. (Photo: Representational ) दिल्ली में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सोमवार देर रात 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब पुलिस को एक अस्पताल से गोली लगने से घायल एक व्यक्ति के भर्ती होने की सूचना मिली. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मृतक की पहचान राजौरी गार्डन निवासी मोहम्मद मंज़ूर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजारों में कपड़े बेचता था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोलीबारी मादीपुर के पास उस समय हुई जब मंज़ूर स्थानीय बाजार से अपनी दुकान बंद करके अपने रिक्शा से घर लौट रहा था. अज्ञात हमलावरों ने उसे नजदीक से गोली मारी.

यह भी पढ़ें: 12 बिस्वा जमीन के लालच में ट्रिपल मर्डर... बेटे ने कुल्हाड़ी से मां-बाप और बहन को काट डाला, गाजीपुर हत्याकांड की पूरी कहानी

जांच में जुटी पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लूट के कोई संकेत नहीं मिले हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह आपसी रंजिश का मामला है. फिलहाल एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement