दिल्ली: महिला ने मांगी बकाया सैलरी तो उसी के नाम से बना दिया फेक सोशल मीडिया अकाउंट, फिर करने लगा अश्लील पोस्ट

दिल्ली ने पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पूर्व महिला कर्मचारी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर अश्लील पोस्ट करने के आरोप में हुई है.

Advertisement
सैलरी मांगने पर बना दिया महिला के नाम से फेक अकाउंट. (Photo: Representational ) सैलरी मांगने पर बना दिया महिला के नाम से फेक अकाउंट. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक 37 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पूर्व कर्मचारी की तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और उसे ऑनलाइन परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक महिला ने आरोपी से बकाया वेतन की मांग की थी, जिसके बाद उसने उसे ऑनलाइन परेशान और बदनाम किया.

Advertisement

मानेसर से की गई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि बिहार के मधुबनी निवासी मोहम्मद साहिद को हरियाणा के मानेसर से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, "23 सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी तस्वीर को डिस्प्ले पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करके एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई है. इस प्रोफाइल का इस्तेमाल अश्लील और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने व उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से उसके दोस्तों एवं फॉलोअर्स को फॉलो करने के अनुरोध भेजने के लिए किया गया था."

 

यह भी पढ़ें: यूपी में फेसबुक पर फेक अकाउंट  वालों पर नजर, सीएम योगी ने अफसरों को दिए तगड़े एक्शन के आदेश

Advertisement

महिला की शिकायत के बाद बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस ने फर्जी अकाउंट के डिजिटल फुटप्रिंट का एनालिसिस किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी मांगी. जांच से पता चला कि यह अकाउंट हरियाणा के आईएमटी मानेसर इलाके से संचालित हो रहा था.

पुलिस ने बताया कि टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए मानेसर इलाके में कई छापे मारे और 27 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ने कहा, "पूछताछ के दौरान, साहिद ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि पीड़िता उसकी पूर्व कर्मचारी थी, जिसने उसका बकाया वेतन मांगा था. इससे नाराज़ होकर उसने उसकी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी 'इंस्टाग्राम' प्रोफाइल बनाया और उसे बदनाम करने के लिए अश्लील सामग्री अपलोड कर दी."

12वीं तक पढ़ा है आरोपी

पुलिस ने बताया कि उसके पास से बरामद स्मार्टफोन पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय पाया गया. साहिद इंटरमीडिएट तक शिक्षित है और मानेसर की एक छोटी फैक्ट्री में काम करता है. पुलिस ने बताया कि उसके डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वह इसी तरह के अपराधों में शामिल था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement