शराब पीकर दिल्ली पुलिस की गाड़ी चला रहा था सिपाही, टहल रहे बुजुर्ग को कुचला

दिल्ली में पुलिस की गाड़ी से कुचलकर सोमवार की सुबह एक शख्स की मौत हो गई थी. गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि मेट्रे स्टेशन के गेट को तोड़ते हुए पिलर से जाकर टकरा गई थी. इस घटना की जांच के बाद पता चला कि दिल्ली पुलिस की गाड़ी चला रहे कांस्टेबल ने शराब पी रखी थी. इसके बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस का क्षतिग्रस्त वाहन दिल्ली पुलिस का क्षतिग्रस्त वाहन

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक 58 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी. दुर्घटना सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई थी. दुर्घटना में मारे गए शख्स का नाम बैजनाथ उर्फ राजेश गुप्ता था. इस मामले में नई जानकारी यह मिली है कि दिल्ली पुलिस की गाड़ी चला रहा कांस्टेबल शराब के नशे में था. गाड़ी चलाने वाले कांस्टेबल का नाम प्रदीप कुमार चल रहा था. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने शराब पी रखी थी और उसका एल्कोहल लेवल मेडिकल के मुताबिक 60 आया है. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजकर 27 मिनट एक पीसीआर कॉल आई कि सरोजनी नगर इलाके में पुलिस की गाड़ी से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है  और व्यक्ति घायल हालत में सड़क पर पड़ा है.

अस्पताल ले जाने से पहले बुजुर्ग की हो गई मौत
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक शख्स घायल अवस्था में मौके पर पड़ा हुआ है. वहीं पास में  एक्सीडेंटल हालत में दिल्ली पुलिस की गाड़ी खड़ी है. पुलिस टीम ने फौरन ही घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

जांच में पता चला शराब पीकर गाड़ी चला रहा था सिपाही
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि बैजनाथ पास के लिए एक होटल में काम करता था और रात में वह टहलने के लिए सड़क पर निकला था. बैजनाथ दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का रहने वाला था.  दिल्ली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी कांस्टेबल प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब प्रदीप कुमार का मेडिकल कराया तो पता लगा कि प्रदीप कुमार ने शराब पी रखी थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी से कुचलकर बुजुर्ग की मौत, मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ खंभे से टकराई

पुलिस ने मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाया और तमाम सुराग और सबूत को इकट्ठा किया. जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ यह गाड़ी दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने के नाम रजिस्टर थी. पुलिस के पता लगाने की कोशिश कर रही है क्या राजेंद्र नगर थाने से प्रदीप कुमार यह गाड़ी लेकर इतनी दूर किस काम से आया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement