दिल्ली के करोल बाग में बनेगा मल्टी लेवल पार्किंग सिस्टम, घर बैठे कर पाएंगे बुकिंग

ये भी जानकारी मिली है कि इस नए पार्किंग सिस्टम में टोकन के जरिए घर बैठे ही अपना स्लॉट बुक किया जा सकेगा. ऐसे में घंटों तक लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं रहेगी और घर बैठे ही बुकिंग हो जाएगी.

Advertisement
करोल बाग में बनेगा नया पार्किंग सिस्टम करोल बाग में बनेगा नया पार्किंग सिस्टम

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • करोल बाग में बनेगा नया पार्किंग सिस्टम
  • घर बैठे कर पाएंगे बुकिंग

दिल्ली के करोल बाग को शॉपिंग हब भी कहा जाता है. यहां पर दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं. अब खरीदारी से यहां के व्यापारियों को जरूर फायदा पहुंचता है लेकिन पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. अब इसी समस्या का हल निकाल लिया गया है. 

करोल में बनेगा नया पार्किंग सिस्टम

Advertisement

बताया जा रहा है कि करोल बाग में 4 मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी. स्टैंडिंग कमेटी ने प्रस्ताव को पास कर दिया है. अब जल्द ही टेंडर कॉल होगा और फिर अगले साल फरवरी तक तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा. इस नई परियोजना और समस्याओं के बारे में उत्तरी दिल्ली के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने विस्तार से बताया है.

एमसीडी को जबरदस्त फायदा

वे कहते हैं कि इस परियोजना की वजह से अब एमसीडी को इससे शुरुआत में 600 करोड़ रुपए मिलेंगे. ऐसा होने से आर्थिक रूप से कमजोर चल रही एमसीडी को काफी फायदा पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि करोल बाग की ये वाली पार्किंग कई मामलों में ज्यादा हाईटैक और सुविधाजनक होने जा रही है. इस बार यहां पर कमर्शियल शॉपिंग की सुविधा भी दी जाएगी. ऐसा होने पर नगर निगम को शुरू में तो लाभ होगा ही बाद में भी रेवेन्यू मिलेगा.

Advertisement

क्या सुविधा मिलेगी?

ये भी जानकारी मिली है कि इस नए पार्किंग सिस्टम में टोकन के जरिए घर बैठे ही अपना स्लॉट बुक किया जा सकेगा. ऐसे में घंटों तक लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं रहेगी और घर बैठे ही बुकिंग हो जाएगी.

अब कहा पर कितनी गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा रहेगी, ये भी बता देते हैं. खबर है कि अजमल खान रोड पर 500 कार, ओल्ड राजेंद्र नगर में 464, शास्त्री नगर में 577, पूसा लेन में 381 कार लगाने की जगह रहेगी. अब अगर करोल बाग में ये मुहिम सफल रही तो आने वाले सालों में दिल्ली की दूसरी जगहों पर भी ऐसा ही पार्किंग सिस्टम देखने को मिल सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement