दिल्ली: झंडेवालान के VHP कार्यालय में घुसा शख्स, कहा- बिल्डिंग को बम से उड़ा दूंगा 

दिल्ली के झंडेवालान में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में घुसकर एक शख्स ने उसे बम से उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुटी है. शख्स ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह मध्य प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है और उसके पिता सरकारी अस्पताल में ड्राइवर हैं. 

Advertisement
वीएचपी कार्यालय में घुसा शख्स वीएचपी कार्यालय में घुसा शख्स

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

दिल्ली के झंडेवालान में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में घुसकर एक शख्स ने धमकी दी कि वह वीएचपी कार्यालय को बम से उड़ा देगा. इसकी जानकारी वीएचपी कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स का नाम प्रिंस पांडे है. वह मध्य प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आज डीडी नंबर 37 के माध्यम से दोपहर 12.41 बजे सूचना मिली कि झंडेवालान में दूसरी मंजिल पर स्थित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. 

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार पांडे नाम के शख्स को मौके से हिरासत में ले लिया. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि एमपी के सीधी जिले के भटवाली का रहने वाला है. उसने बताया कि वह 26 साल का है और साथ ही उसने खुद को ग्रेजुएट होने का दावा किया. उसके पिता सरकारी अस्पताल सीधी में ड्राइवर हैं औ मां हाउस वाइफ हैं.  

उसकी एक छोटी बहन है जो सीधी से एमएससी की पढ़ाई कर रही है. वह 22 जुलाई को अपनी मौसी के साथ दिल्ली आया था जो फतेहपुर बेरी इलाके में रहती हैं. उसके मौसी के पति यानी शख्स के मौसा दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक फार्महाउस में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं. दरअसल वह वीएचपी मुख्यालय इसलिए आया था क्योंकि उसे शिकायत है कि उसके गांव में एक परिवार को ईसाई बना दिया था, इसलिए उसे गुस्सा आ रहा था कि कोई उनके लिए कुछ नहीं कर रहा है. 

Advertisement

आरोपी शख्स वीएचपी के समर्थक होने का दावा कर रहा है, लेकिन वह कह रहा है कि वीएचपी के सीनियर नेता कुछ नहीं कर रहे हैं और सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने वीएचपी के पदाधिकारियों के सामने ये धमकी दी. थाने में स्पेशल सेल और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement